जनपद में जगह-जगह चलाया जा रहा बाल भिक्षावृत्ति तथा बाल श्रम रेस्क्यू अभियान

 

मुन्ना बक्श ब्यूरो चीफ

बांदा। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग नई दिल्ली के निर्देश के क्रम में स्ट्रीट सिचुएशन पर जीवन यापन करने वाले बच्चों एवम बाल श्रमिकों को चिन्हित कर पुनर्वासित कराए जाने हेतु जनपद बांदा में माह जून 2023 में रेस्क्यू अभियान का संचालन किया जा रहा है, जिसके क्रम में अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे बांदा के निर्देश पर दिनाँक 9 जून 2023 को पीली कोठी, स्टेशन रोड आदि स्थानों पर रेस्क्यू अभियान का संचालन किया गया। अभियान में रेस्क्यू दल में श्रम विभाग से श्रम प्रवर्तन अधिकारी श्री महेंद्र शुक्ला, श्री सुनील कुमार, जिला बाल संरक्षण इकाई से संरक्षण अधिकारी श्री राजीव सिंह , ए ०एच०टी०यू० पुलिस निरीक्षक श्री अखिलेश प्रताप सिंह, महिला शक्ति केंद्र की जिला समन्यवक श्रीमती दीपमाला सिंह, श्रीमती कामिनी सिंह, कोतवाली नगर से सब इंस्पेक्टर श्रीमती अनुपमा श्रीवास्तव, प्रोबेशन कार्यालय के श्री मनोज कुमार , अलका शुक्ला , जन साहस संस्था से श्री सुनील तथा पुलिस विभाग से पुलिसकर्मी उदय सिंह, स्वेतलता मौर्या, अलका वर्मा, रंजीत यादव और उपासना यादव आदि रहे। रेस्क्यू अभियान मे 5 बच्चों को रेस्क्यू किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.