फतेहपुर। जिला कारागार में रहकर शिक्षा ग्रहण कर रहे कैदियों को यूथ आइकान डा. अनुराग श्रीवास्तव ने शिक्षण सामग्री वितरित करने का काम किया। यूथ आइकान के इस मानवीय सहयोग के लिए जेल अधीक्षक ने आभार जताया। उन्होने कहा कि कैदियों की दशा एवं दिशा सुधारने के लिए उनके द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
डा. सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के संयोजकत्व में यूथ आइकान डा. अनुराग श्रीवास्तव जेल अधीक्षक अकरम खान की प्रेरणा से जिला कारागार पहुंचे और वहां रहकर शिक्षा ग्रहण करने वाले कैदियों के बीच 250 कॉपी, 100 पेंसिल, 100 रबर, 40 कटर, 50 डिब्बे चाक, 12 डस्टर प्रदान करने का काम किया। शिक्षण सामग्री पाकर कैदियों के चेहरे खिल उठे और सभी ने यूथ आइकान के इस प्रयास की सराहना की। जेल अधीक्षक अकरम खान ने डॉ अनुराग को धन्यवाद देते हुए कहा कि कैदियों की दशा एवं दिशा सुधारने के लिए स्वयंसेवी संस्थाओं को आगे आना चाहिए। जिससे यह कैदी भी शिक्षा ग्रहण करके जब समाज के बीच जायें तो अच्छी जिंदगी गुजार सकें। इस मौके पर जेलर सुरेश चंद्र, डिप्टी जेलर अंजनी कुमार के अलावा सुरेश श्रीवास्तव उपस्थित रहे।