डीएम ने मलवां थाने पर सुनीं पीड़ितों की समस्याएं – जिले के सभी थानों पर आयोजित हुआ थाना समाधान दिवस

फतेहपुर। जिले के सभी थानों पर थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी श्रुति ने मलवां थाने पहुंचकर पीड़ितों की समस्याएं सुनकर निराकरण कराने का प्रयास किया। डीएम का कहना रहा कि जनसमस्याओं के निस्तारण में हीलाहवाली न बरती जाये। पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीमें मौके पर जाकर समस्या का निस्तारण करने का काम करें।
डीएम ने थाना समाधान दिवस पर थाना समाधान दिवस रजिस्टर का अवलोकन करते हुए ग्राम पुखरा की राजस्व संबंधी शिकायत निस्तारित न होने पर संबंधित लेखपाल दीपक तिवारी को कड़ी फटकार लगाते हुए तत्काल मौके पर जाकर फरियादी को सूचित करते हुए निस्तारण करने के निर्देश दिए। थाना समाधान दिवस रजिस्टर में नंबरिंग न पाए जाने पर नंबरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि थाना समाधान दिवस में आई जमीनी विवादों की शिकायतों को रजिस्टर पर अंकित किया जाए और राजस्व, पुलिस गठित टीम मौके पर जाकर बिना किसी पक्षपात के शिकायतों का समयावधि के अन्दर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करे। थाना समाधान दिवस मलवां में कुल दस शिकायती पत्र प्राप्त हुए। जिसमें दो का निस्तारण किया गया। उन्होंने निर्देश दिए कि शिकायतों को सूचीबद्ध कर रजिस्टर में दर्ज किया जाए। समय-सीमा के अंतर्गत मौके पर जाकर निस्तारण भी सुनिश्चित किया जाए। ताकि उन प्रकरणों की पुनरावृत्ति न होने पाये। इस अवसर पर एडिशनल एसपी विजय शंकर मिश्रा, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, थानाध्यक्ष, लेखपाल उपस्थित रहे। उधर अन्य थानों पर भी संबंधित अधिकारियों ने पीड़ितों की समस्याएं सुनने का काम किया। संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 176 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। राजस्व संबंधित 127, पुलिस से संबंधित 49, राजस्व से संबंधित 08 व पुलिस से संबंधित 02 प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण किया गया। अन्य में कार्यवाही प्रचलित है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.