भारत विकास परिषद श्रद्धा शाखा द्वारा 10 दिवसीय कार्यशाला का भव्य समापन 

रोहित सेठ

 

 

 

 

वाराणसी।  भारत विकास परिषद श्रद्धा शाखा द्वारा दिनांक 1-6-2023 से दिनांक 10-6-2023 तक नि:शुल्क कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में कत्थक, मेहंदी, ब्यूटीशियन एवं पेंटिंग का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया गया ।यह नि:शुल्क प्रशिक्षण गरीब असहाय और कमजोर वर्ग के बच्चों के बीच दिया गया। सर्वप्रथम मां भारती व स्वामी विवेकानंद जी को नमन कर अध्यक्ष श्री संजीव सिंह जी ने आए हुए प्रांतीय दायित्व धारियों का स्वागत किया। इस कार्यशाला के समापन में प्रांतीय महिला संयोजिका श्रीमती सुप्रिया जरिया, प्रांतीय बाल संस्कार प्रकल्प प्रमुख काशी प्रांत श्रीमती चित्राली अग्रवाल, प्रांतीय स्वास्थ्य प्रकल्प प्रमुख श्री विवेक तिवारी जी पूर्व सचिव वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुषमा सिंह जी महिला संयोजिका नीतू यादव, श्री अभिषेक सिंह जी सचिव विनीता सिंह प्रशस्ती सिंह, दीपमाला सिंह, दीपा सोनकर एवं प्रियाजली सोनकर की उपस्थिति रही। गायत्री मंत्र के साथ बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम की शुरुआत की सर्वप्रथम कत्थक के गुरु वंदना से की गई। तत्पश्चात कत्थक के कुछ टुकड़े प्रस्तुत किए गए इसके बाद मेहंदी से सजे हुए हाथ एवं ब्यूटीशियन में कैटवॉक के साथ बच्चों द्वारा भव्य प्रदर्शन किया गया। सभी बच्चों को सम्मान स्वरूप प्रशस्ति पत्र दिया गया एवं जिन शाखा सदस्यों ने अपना सहयोग दिया उन्हें शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया ।धन्यवाद ज्ञापन पूर्व अध्यक्ष श्री विवेक तिवारी जी द्वारा किया गया और अंत में राष्ट्रगान करा कर कार्यशाला का समापन किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.