“शिव शक्ति सेवा फाउंडेशन ने निकाली पर्यावरणीय साक्षरता रैली”बच्चों ने पार्क में फैली गंदगी को साफ कर दिया ग्रीन काशी-क्लीन काशी संदेश

रोहित सेठ

 

 

 

 

वाराणसी।  शिव शक्ति सेवा फाउंडेशन के तत्वावधान में रविवार को पर्यावरणीय साक्षरता रैली निकाली गयी।चेतगंज स्थित सेनपुरा मैदान से बच्चों संग अभिभावकों ने रैली में भाग लेकर पर्यावरण के प्रति सजग रहने का संदेश दिया।हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लिए ग्रीन काशी क्लीन काशी, स्वच्छ काशी सुंदर काशी के नारे लगाते हुए पॉलीथिन मुक्त काशी के लिए आह्वान किया।इसके पूर्व सेनपुरा में स्वच्छता अभियान चलाया गया।बच्चों ने श्रमदान कर पार्क में फैली गंदगी को समेटकर कचड़े को कूड़ेदान तक पहुँचाया।फाउंडेशन की अध्यक्षा प्रीति रवि जायसवाल ने बताया कि पर्यावरण को संतुलित बनाएं रखने हेतु हम सभी निरंतर प्रयासरत है।इस दृष्टिगत पार्क में पौधरोपण कर औषधीय गुणों से युक्त तुलसी के पौधों का वितरण किया गया।संस्था द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम का समापन किया गया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से क्षेत्रीय पार्षद श्रवण कुमार गुप्ता, शिवदत्त द्विवेदी, शिवम अग्रहरि, सरस्वती मिश्रा अवधेश जी संघ प्रचारक विमलेश जी, नीतू, प्रेरणा, लोकेश निधि अग्रवाल पिंकी नीलिमा अंजली सिद्धार्थ आशुतोष संगीता उर्मिला रवि प्रकाश जायसवाल डोली विजय जी तनिष्क आदि सहित बड़ी संख्या में लोगो की उपस्थिति रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.