मकनपुर में छापेमारी कर पकड़ी 35 लीटर कच्ची शराब – 250 किलोग्राम लहन को कराया नष्ट, महिला समेत दो गिरफ्तार
फतेहपुर। जिले में इन दिनों अवैध शराब के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत हुसैनगंज पुलिस व आबकारी की संयुक्त टीम ने थाना क्षेत्र के मकनपुर गांव में दबिश देकर जहां 35 लीटर कच्ची शराब बरामद की वहीं 250 किलोग्राम लहन को नष्ट करते हुए महिला समेत दो लोगों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।
जानकारी के अनुसार हुसैनगंज थाने के उपनिरीक्षक गोविंद सिंह चौहान व आबकारी निरीक्षक क्षेत्र प्रथम रोबिन आर्या के नेतृत्व में संयुक्त टीम मुखबिर की सूचना पर मकनपुर गांव पहुंची। टीम के गांव पहुंचते ही अवैध शराब का कारोबार करने वालों के बीच हड़कंप मच गया। पुलिस ने दो घरों में छापेमारी कर जहां 35 लीटर अवैध शराब के साथ ही उपकरण बरामद किए वहीं मौके पर मिले 250 किलोग्राम लहन को नष्ट करने का काम किया। पुलिस ने इस मामले में मिठनिया पत्नी दयाराम रैदास व हीरालाल रैदास पुत्र स्व. सुंदर निवासीगण मकनपुर को गिरफ्तार करते हुए दोनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में हुसैनगंज थाने के हेड कांस्टेबल शमीम अहमद, फरजाना बेगम, कांस्टेबल दीपक यादव, नरेश कुमार के अलावा आबकारी के हेड कांस्टेबल लोकेंद्र शर्मा, कांस्टेबल राहुल गहलोत, अमर सिंह, अजीत कुमार, बालचंद्र शर्मा शामिल रहे।