प्रेम कॉम्प्लेक्स में बनारस चैरिटेबल ब्लड सेंटर का शुभारंभ

रोहित सेठ

 

 

 

वाराणसी।  राहत फाउंडेशन सोसायटी द्वारा संचालित चंदुआ सट्टी सिगरा स्थित श्री प्रेम कॉम्प्लेक्स में बनारस चैरिटेबल ब्लड सेंटर का आज रविवार को शुभारंभ माननीय डा. दयालु मिश्र ‘दयालु गुरु’ ने फीता काटकर किया। उन्होंने ब्लड सेंटर का बारीकी से अवलोकन करते हुए कहा कि अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त यह सेंटर काशी ही नहीं पूरे पूर्वांचल के जरूरत मंदों को अच्छी सेवाएं देगा। उन्होंने ब्लड सेंटर की सफलता के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस सेंटर से उनका हमेशा लगाव रहेगा। बतौर विशिष्ट अतिथि द्वय उपस्थित मुफ्ती बनारस एम. अब्दुल बातिन और राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त पूर्व प्रधानाध्यापक एवं ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जिला गाजीपुर के जिलाध्यक्ष श्री मुन्नी लाल पांडे ने शुभारंभ की शोभा बढ़ाया और काशी में चैरिटेबल ब्लड सेंटर की नितांत आवश्यकता पर प्रकाश डाला। गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में हाज़ी निसार अहमद उपस्थित रहे। ब्लड सेंटर (बैंक) के सी. एम. डी. इश्तियाक अहमद ने बताया कि महिलाओं, 5 वर्ष तक के बच्चों और बुनकरों को अतिरिक्त रियायत दर पर सेवाएं दी जाएंगी। ब्लड सेंटर के मुख्य संचालक तनिष्क एवं अब्दुला ने मुख्य और विशिष्ट अतिथि का बुके देकर स्वागत किया और आए हुए सभी चिकित्सकों व उपस्थित महानुभावों को धन्यवाद ज्ञापित किया । इस अवसर पर प्रमुख रूप से डा. पी. एन. यादव, डा. पुष्पेश गुप्ता, डा. दिवाकर सिंह, डा. एम. अकबर, डा. इरशाद अहमद, डा. अबु जफर, डा. एस. के. सिंह , निहालुद्दीन अध्यक्ष सर सैयद सोसायटी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.