नकलविहीन व शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न करायें बीएड प्रवेश परीक्षा: सीडीओ – जिले के नौ केंद्रों में होगी परीक्षा, 3511 परीक्षार्थी होंगे शामिल – परीक्षा केंद्रों में इलेक्ट्रानिक डिवाइस ले जाने पर रहेगा प्रतिबंध

फतेहपुर। जनपद में आगामी 15 जून को होने वाली बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा वर्ष 2023-25 को नकलविहीन, सकुशल, सूचितापूर्ण संपन्न कराने हेतु विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल की अध्यक्षता में स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं केन्द्र व्यवस्थापकों के साथ बैठक संपन्न हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए सीडीओ ने कहा कि बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा में बनाए गए स्टेटिक मजिस्ट्रेट अपने अपने केंद्रों का भ्रमण कर सभी मूलभूत सुविधाओं को देख लें। साथ ही केन्द्र में अपने समक्ष सीसीटीवी, वॉयस रिकॉर्डर की क्रियाशीलता को अवश्य चेक करें और रिपोर्ट से अवगत कराएं। उन्होंने कहा कि बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा में लगाए गए कार्मिक/अधिकारी अपने कर्तव्यों का सही से निर्वहन करते हुए विश्वविद्यालय के दिशा निर्देशों के अनुसार नकलविहीन परीक्षा संपन्न कराए। उन्होंने कहा कि केन्द्र व्यवस्थापक प्रवेश के समय सही से तलाशी कराते हुए अभ्यर्थियों को प्रवेश दिलाए। कोई भी अभ्यर्थी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस मोबाइल, घड़ी, कैलकुलेटर आदि परीक्षा केन्द्र में नहीं ले जा सकेगा। उन्होंने अपर पुलिस अधीक्षक से कहा कि परीक्षा के दौरान सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगा दी जाये साथ ही रिपोर्ट से अवगत कराएं। प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि जनपद में बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2023-25 15 जून को 09 केंद्रों में दो पालियों में प्रथम पालियों पूर्वाह्न नौ बजे से बारह बजे तक एवं द्वितीय पाली अपराह्न दो बजे से पांच बजे तक होगी। जिसमें 3511 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा, वरिष्ठ कोषाधिकारी विमलेश कुमार यादव, अपर उप जिलाधिकारी मनीष कुमार, डीसी एनआरएलएम लालजी यादव सहित केन्द्र व्यवस्थापक व स्टेटिक मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.