समर कैंप में बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

हथगाम/फतेहपुर। विकास खंड के सीएस मोहलिया में एक दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने चित्रकला, खेल, गीत, संगीत, नृत्य आदि के माध्यम से न केवल आनंद लिया बल्कि अपनी रचनात्मक प्रतिभा को भी निखारा। बच्चों ने गर्मी की छुट्टी का आनंद उठाते हुए खेल-खेल में बहुत कुछ सीखने का काम किया।
बच्चों के अंदर शिक्षा के साथ-साथ सर्वांगीण विकास के लिए समर कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने ग्रुप बनाकर इनडोर एवं आउटडोर खेल जैसे कैरम बोर्ड, क्रिकेट खेल खेला। वहीं टीएलएम का निर्माण कर बच्चों ने अपनी कला का परिचय दिया। कंप्यूटर टीचर कुश चतुर्वेदी, प्रधानाध्यापिका शाहीन तबस्सुम, सहायक अध्यापक शिवशरण बंधु, मॉनिटर शारिक फातिमा, अंशिका देवी, ज्योति देवी आदि ने सहयोग किया। बच्चों ने पुस्तकालय में जाकर कहानी, कविता आदि का अध्ययन किया और बाल कहानियों का लुफ्त उठाया। विद्यार्थियों ने चार्ट पर चित्र बनाकर शिक्षकों को दिखाया और प्रशंसा प्राप्त की। मालूम हो कि ग्रामीण क्षेत्रों के परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बालक बालिका कहीं बाहर जाकर छुट्टी का आनंद नहीं उठा सकते इसलिए समर कैंप के माध्यम से सोमवार को बाल सुलभ कार्यक्रम को संपन्न किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी नरेंद्र सिंह के दिशा निर्देश पर सोमवार को उक्त विद्यालय में शानदार ढंग से समर कैंप का आयोजन हुआ। बालक बालिकाओं ने खेल खेल में बहुत कुछ सीखने का अवसर प्राप्त किया। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा यह एक अनुपम कार्यक्रम शुरू किया गया है। समर कैंप बच्चों को आत्मविश्वास, स्वतंत्रता, सामाजिक कौशल, नेतृत्व कौशल एवं शारीरिक फिटनेस विकसित करने में सक्षम बनाता है। समर कैंप एक विशेष रूप से तैयार किया गया कार्यक्रम है जो बच्चों और किशोरों के लिए उनके गर्मी की छुट्टियों के दौरान बनाया गया है। गर्मियों के महीनों में माता पिता अक्सर अपने बच्चों को बोरियत से बचाने या यहां तक कि उन्हें परेशानी से दूर रखने के लिए समर कैंप में रखते हैं। ग्रीष्म कालीन शिविर शैक्षिक हो सकते हैं लेकिन इसमें शामिल लोगों के लिए मजेदार भी हो सकते हैं जो गर्मी के महीनों में मदद करते हैं। वे एक साथ आते हैं और आजीवन सबक सीखते हुए मजे करते हैं। ऐसा ही नजारा सोमवार को सीएस मोहलिया विकास खंड हथगाम में देखने को मिला। समर कैंप में रनिंग, क्रिकेट, बैडमिंटन, कैरम, लूडो, पजल, कविता लेखन, कहानी लेखन, पेंटिंग, ओरिगामी, नृत्य आदि में बच्चों ने भाग लिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.