व्यूरो संजीव शर्मा
पुलिस टीम को एसएसपी द्वारा दस हजार के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।
न्यूज़ वाणी इटावा पुलिस द्वारा बर्तन गोदाम से चोरी करने वाले 06 अभियुक्तो को किया गया
कब्जे से चोरी किये हुये लगभग 03 क्विंटल वजन के पीतल के बर्तन (अनुमानित कीमत 03 लाख रु0 ) व घटना मे प्रयुक्त औजार व 02 अवैध छुरा बरामद
अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार के पर्यवेक्षण में थाना इकदिल पुलिस व एसओजी/सर्विलांस टीम द्वारा संयुक्त रुप से की गयी कार्यवाही । प्रार्थी/वादी प्रभात कुमार गुप्ता पुत्र कृष्ण मुरारी गुप्ता द्वारा थाना इकदिल पुलिस को दिनांक 05.06.2023 की रात्रि को अज्ञात चोरों द्वारा कस्बा इकदिल मे श्वेता डेयरी के सामनें उनकें बर्तनों के गोदाम से लगभग 05 लाख रुपये के पीतल के बर्तन चोरी कर ले जानें एवं गोदाम के पास खडी उनकी ईको कार को चोरी करने का प्रयास करने के संबंध मे सूचना दी गयी । जिसके संबंध मे थाना इकदिल पर मु0अ0सं0 139/23 धारा 380 भादवि (बढ़ोत्तरी धारा 457, 411, 413 भादवि) पंजीकृत किया गया था । प्रकरण का संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा घटना के अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु एसओजी/सर्विलांस इटावा व थाना इकदिल से संयुक्त पुलिस टीम का गठन किया गया था । पुलिस टीम अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निरंतर प्रयासरत थी । इसी क्रम में सफलता प्राप्त करते हुए दिनांक 12/13.06.2023 की रात्रि को आपराधिक अभिसूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए ग्वालियर बाईपास तिराहा के पास से 01 ऑटो व 01 ई-रिक्शा सवार कुल 08 अभियुक्तों में से 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, 02 अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार होने में सफल रहे। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से चोरी किये गये पीतल के बर्तन, नकब़ लगाने के औजार व 02 अवैध छुरा बरामद किये गये ।
बरामद पीतल के बर्तन व औजारों के संबध में पूछताछ़ करने पर गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोग इन औजारों को नकब लगाने व ताला तोड़ने में प्रयोग कर चोरी की घटना को अंजाम देते है, बरामद पीतल के बर्तन हम लोगों द्वारा अपने फरार 02 साथियों के साथ मिलकर दिनांक 05.06.2023 की रा़त्रि को कस्बा इकदिल में प्रभात कुमार गुप्ता के गोदाम से चोरी किये गये थे, जिन्हें हम बेचने के लिए फिरोजाबाद ले जा रहे थे ।
गिरफ्तार अभियुक्त के नाम
1. सोहिल पुत्र मौ0 एहसान निवासी कटरा बल सिंह रोडवे बस अड्डा थाना कोतवाली जनपद इटावा 2. प्रभात उर्फ निनिया पुत्र मुन्नू लाल निवासी मौ0 चमरेटी थाना इकदिल जनपद इटावा थाना इकदिल का हिस्ट्रीशीटर अपराधी
3. फुरकान पुत्र इकरामुद्दीन निवासी जाटवपुरी थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद 4. नूर हसन पुत्र महबूब खाँ निवासी जाटवपुरी थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद 5. जहीर पुत्र नसीर निवासी उर्दू मोहल्ला थाना कोतवाली जनपद इटावा
6. नरेन्द्र सिंह राठौर पुत्र मलू सिंह निवासी पंजाबी कालौनी थाना फ्रैण्ड्स कालौनी जनपद इटावा बरामद किया गया
1. 73 अदद छोटी बडी परात पीतल 2. 24 अदद बेला पीतल
3. 31 अदद छोटी व बडी थाली पीतल, 4. 02 अदद छुरा नाजायज लोहा
5. 01अदद लोहा रोड आलानकब 6. 01 अदद पेंचकस 7. 01 अदद प्लास
8. 01 अदद ऑटो न0- UP 75 BT 6712 9. 01 अदद ई-रिक्शा पंजीकृत अभियोग में मु0अ0स0 139/2023 धारा 380,457, 411, 413 भादवि0 थाना इकदिल इटावा 02. मु0अ0सं0 144/2023 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट बनाम सोहिल थाना इकदिल जनपद इटावा 03. मु0अ0सं0 145/2023 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट बनाम प्रभात थाना इकदिल जनपद इटावा प्रथम टीम में प्रभारी निरीक्षक कृष्णा लाल पटेल, उ0नि0 कासिफ हनीफ, उ0नि0 नागेन्द्र सिंह, हे0का0 विवेक यादव, का0 अजय कुमार, का0 एलम सिंह, का0 सौरभ सिंह , का0 अमित कुमार, का0 सौरभ कुमार । द्वितीय टीम में प्रभारी एसओजी अनिल कुमार विश्वकर्मा, उ0नि0 समित चौधरी प्रभारी सर्विलांस मय टीम ।