संवाददाता ओमप्रकाश गौतम की रिपोर्ट
अतर्रा/बांदा। नगर पालिका अतर्रा के बांदा रोड़ स्थित बस स्टैंड के पास मात्र इकलौता हैंड पाइप महीनों से खराब पड़ा हुआ है जिसके चलते यात्रियों व राहगीरों को पीने पीने का भारी संकट है ।जिसके चलते राहगीरो को लोगों के यहां लगे निजी हैंड पाइप पर पानी पीने को विवश होना पड़ता है या फिर वह दूषित पाउच का पानी पीकर अपना गला तर करने को दिवस है। इस समस्या को लेकर मोहल्ले सहित आसपास के लोगों में भारी आक्रोश है।
अवगत हो कि अतर्रा बस स्टैंड से प्रतिदिन हजारों यात्री का आना जाना लगा है प्रशासन द्वारा यहां पर लोगों को पानी मुहैया कराने की मनसा से हैंड पाइप लगवाया गया था। किंतु प्रशासन की लापरवाही के चलते कई महीनों से हैंड पाइप बेकार पड़ा हुआ है जबकि इससे पहले भी कई बार अवगत कराया जा चुका है जहां एक ओर भीषण गर्मी पड़ रही है पारा 42 के पार है लोगों का निकलना दुर्लभ हो रहा है लेकिन जो लोग काम बस निकल भी रहे हैं उनको पानी पीने के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है। तमाम ऐसे लोग भी हैं जो बिस्लरी का पानी नहीं खरीद सकते हैं उनकी प्यास कैसे बुझेगी। छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष अर्जुन मिश्र ने पालिका प्रशासन से मांग करते हुए बस स्टैंड पर लगे इकलौते हैंडपंप को जल्द से जल्द ठीक कराने की मांग की है मांग ना पूरी होने पर मोहल्ले वासियों ने आंदोलन की चेतावनी दी है क्योंकि यात्रियों को हैंड पाइप का पानी ना मिलने की वजह से दूषित पाउच का पानी पीना पड़ता है जिससे कभी भी किसी भी यात्री को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है आसपास के होटलों में लगे निजी हैंड पाइप पर जब यात्री पानी पीने पहुंचते हैं तो वहां के मालिक उनको सही से पानी भी नहीं पीने देते हैं। हैंड पाइप ठीक ना होने से मोहल्ले में आक्रोश का माहौल है इस मौके पर प्रेम नारायण पांडे, आदित्य तिवारी, रवि सिंह,दिनेश नामदेव, संदीप केसरवानी, संजय पांडे ,शिव गोपाल गुप्ता ,दिलीप कुमार ,वासुदेव चौरसिया ,श्री राम गुप्ता, शैलेंद्र गुप्ता ,अमित केसरवानी, अजय यादव, पंकज पाल, बाबूलाल चौरसिया सहित आदि लोगों ने जल्दी कराने की मांग की।