गांव गांव जाकर महिलाओं को सरकार की विभिन्न कानूनी एवं कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देंगी महिला आरक्षी 

 

मुन्ना बक्श ब्यूरो चीफ

 

बांदा।महिला सुरक्षा एवं सशक्तीकरण हेतु चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान को अधिक प्रभावी बनाने हेतु अपर पुलिस अधीक्षक बांदा लक्ष्मी निवास मिश्र की अध्यक्षता में महिला आरक्षियों के विशेष प्रशिक्षण सत्र का पुलिस लाइन में किया गया आयोजन ।

गांव-गांव जाकर महिलाओं के सरकार द्वारा उनके कल्याण, सुरक्षा एवं सशक्तीकरण हेतु चलाये जा रहे विभिन्न कानूनी एवं कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देंगी महिला आरक्षी ।

 

शासन द्वारा महिला सुरक्षा एवं सशक्तीकरण हेतु शासन द्वारा चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक बांदा श्री अभिनंदन के निर्देशन में आज दिनांक 14.06.2023 को पुलिस लाइन बांदा में अपर पुलिस अधीक्षक बांदा श्री लक्ष्मी निवास मिश्र की अध्यक्षता में महिला आरक्षियों के विशेष प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया । प्रशिक्षण में मिशन शक्ति, एन्टीरोमियों व महिला हेल्प डेस्क पर नियुक्त महिला आरक्षियों द्वारा प्रतिभाग किया गया । प्रशिक्षण सत्र में महिला आरक्षियों को शासन द्वारा चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान में उनकी प्रभावी भूमिका के बारे में जानकारी दी । इस दौरान उन्हे सरकार द्वारा महिलाओं के सुरक्षा एवं सशक्तीकरण हेतु चलाई जा रही विभिन्न सरकारी योजनाएं के साथ साथ महिलाओं एवं बच्चों को शोषण से बचाने हेतु विभिन्न कानूनों की विस्तृत जानकारी दी गई । जनपद में प्रत्येक थानों पर महिला बीट आरक्षियों की नियुक्ति की गई है । महिला आरक्षी गांव-गांव जाकर विविध जागरुकता कार्यक्रमों के माध्यम से महिलाओं को सरकार द्वारा उनकी सुरक्षा एवं सशक्तीकरण हेतु चलाई जा रही योजनाओं को बारे में जागरूक किया जायेगा । मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत जागरुकता कार्यक्रम में प्रभावी भूमिका निभाने और महिला संबंधी अपराधों की अच्छी जानकारी होने पर 02 महिला आरक्षियों 1. नेहा शर्मा थाना मटौंध व 2. सुहारथी थाना जसपुरा को 500-500 रुपये के नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया । इस दौरान क्षेत्राधिकारी सदर/नोडल अधिकारी मिशन शक्ति श्रीमती अंबुुजा त्रिवेदी, क्षेत्राधिकारी नगर श्री गवेन्द्र पाल गौतम, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन श्री वेदमणि मिश्रा, प्रभारी महिला सहायता प्रकोष्ठ संगीता सिंह, थानाध्यक्ष महिला थाना श्रीमती मोनी निषाद आदि उपस्थित रहे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.