ब्यूरो संजीव शर्मा
न्यूज़ वाणी इटावा। नगर क्षेत्र के अंतर्गत पक्के तालाब के पास स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यालय पर बाज अचानक से आकर गिर गया, जिसका उपचार किया गया।
अवध प्रांत गोंडा विभाग प्रचारक दीपेश ने उसको देखा उन्हें लगा कि यह गर्मी की वजह से अस्वस्थ हो रहा है। उन्होंने बाज को पानी पिलाते हुए ठंडी जगह पर रखा।
तभी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यालय प्रमुख श्रीराम बप्पा द्वारा स्कॉन सचिव वन्यजीव विशेषज्ञ संजीव चौहान को सूचना दी गई। वह वन विभाग को अवगत कराते हुए मौके पर पहुंचे। स्कॉन रेस्क्यू टीम एवं वन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा बाज पक्षी को रेस्क्यू किया गया।
राजकीय पशु चिकित्सा अधिकारी डी.के.पांडे द्वारा उसका प्राथमिक उपचार कर उनकी देखरेख में बढ़पुरा रेंज पर रखा गया है। बचाव अभियान में दीपेशजी अवध प्रांत गोंडा विभाग प्रचारक , तरुणजी विभाग संगठन मंत्री एबीवीपी,श्रीराम बप्पा, शिवम शाक्य स्वयंसेवक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, वन क्षेत्राधिकारी बढ़पुरा व बसरेहर पी.पी.सिंह,अमित सिंह वन दरोगा ताबिश अहमद, रविंद्र मिश्रा,अनिल चौहान व सुनील कुमार आदि का सहयोग रहा।