फतेहपुर। शहर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती मरीज को चिकित्सक ने एक यूनिट बी निगेटिव दुर्लभ रक्त समूह की आवश्यकता बताई। जिस पर सर्व फार ह्यूमैनिटी टीम के प्रयास से एक्टिव मेंबर ने सातवां रक्तदान कर मरीज को उपलब्ध कराया। उनके इस प्रयास की सभी ने जमकर प्रशंसा की।
बताते चलें कि गाजीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चुरियानी शामियाना निवासी श्रीराम पुत्र शिवमंगल 58 वर्ष शहर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती हैं। मरीज को रक्त की कमी के कारण डॉक्टर ने एक यूनिट बी निगेटिव दुर्लभ रक्त समूह की आवश्यकता बताई। जिले में दुर्लभ रक्त बी निगेटिव न उपलब्ध होने के कारण तीमारदार श्यामू पाल ने सर्व फार ह्यूमैनिटी संस्था को जानकारी दी। केस की जांच कर ग्रुप में डालते ही राधानगर निवासी दिलीप अग्रहरि रक्तदान के लिए जिला रक्तकेन्द्र पहुंचे और मरीज के लिए अपना सातवां दुर्लभ रक्त समूह बी निगेटिव रक्तदान किया। जिससे मरीज के तीमारदार को आसानी से रक्त उपलब्ध हो सका। टीम के सेवाभाव को देखते हुए श्यामू पाल के मित्र जयनारायन ने भी जिला रक्तकेन्द्र में रक्तदान किया। जिससे टीम आगे भी जरूरतमंद की मदद कर सके। इस मौके पर टीम से गुरमीत सिंह, भाजयुमो अध्यक्ष मधुराज विश्वकर्मा, महामंत्री प्रसून तिवारी, गौरव, जिला रक्तकेन्द्र से लैब टेक्निीशियन अशोक शुक्ला, कमला प्रसाद उपस्थित रहे।
Prev Post