महिला की हत्या कर शव नदी में फेंकने वाला एक अभियुक्त घटना में प्रयुक्त ऑटो व मोबाइल सहित गिरफ्तार

 

 

ब्यूरो संजीव शर्मा

 

न्यूज़ वाणी इटावा अपराध नियंत्रण की दिशा में कार्य करते हुये इटावा पुलिस द्वारा महिला की हत्या कर शव नदी में फेंकने वाले एक अभियुक्त को घटना में प्रयुक्त ऑटो व मोबाइल सहित मात्र 12 घण्टे में किया गया गिरफ्तार ।
इटावा अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार के पर्यवेक्षण में एसओजी/सर्विलांस एवं थाना बलरई पुलिस द्वारा संयुक्त रुप से की गयी कार्यवाही ।
दिनांक 14.06.2023 को थाना बलरई पर वादी ऋषिकेश यादव पुत्र राजनाथ सिंह निवासी नगला जोरे थाना नगला खंगरा जिला फिरोजाबाद द्वारा तहरीर दी गयी कि दिनांक 11.06.2023 को उसका बहनोई हरकेश एवं बहन प्रीति उनके घर गांव नगला जोरे जिला फिरोजाबाद आये थे जहाँ उनके बीच कहा सुनी हो गयी तथा रात्रि करीब 11 बजे उसका बहनोई प्रीति को लेकर अपने घर ग्राम पुरा चौधरी वापस चले गये और रास्ते मैं मेरी बहन को मारकर उसका शव में फेंक दिया, प्राप्त तहरीर के आधार पर तत्काल थाना बलरई पर मु0अ0सं0 15/2023 धारा 302/201 भादवि पंजीकृत किया गया तथा घटना के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा थाना बलरई से टीम का गठन किया गया । जनपद मे अपराध एवं आपराधिक गतिविधियो की रोकथाम एव हत्या की घटनाओं के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में दिनांक 15.06.2023 को थाना बलरई पुलिस थाना क्षेत्रांतर्गत भ्रमणशील थी तभी आपराधिक अभिसूचना प्राप्त हुई कि महिला की हत्या कर शव सिरसा की मड़ैया के पास यमुना नदी में फेकने वाला 01 अभियुक्त मीठेपुर की ओर से ऑटो चलाकर आ रहा है सूचना के आधार पर तत्काल कार्यवाही करते हुये थाना बलरई पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त हरकेश ऑटो चालक थाना क्षेत्रान्तर्गत तिजौरा चौराहा के पास से गिरफ्तार कर लिया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त से पुलिस टीम द्वारा पूछताछ की गयी तो बताया कि दिनांक 11.06.2023 को जब मैं अपनी ससुराल गया था, मैने अपनी ससुराल पक्ष को प्रीति के किसी अन्य व्यक्ति के साथ अवैध संबंध के बारे मे बताया तो उन्होने रात्रि मे हमे घर से निकाल दिया तभी मैं प्रीति की हत्या के उद्देशय के साथ उसे ऑटो मे बैठाकर वहां से निकल गया, रास्ते मे खंदिया नदी के पुल के पास ऑटो रोका और पत्नी को मारकर शव को यमुना नदी मे फेंक दिया । गिरफ्तार अभियुक्त का नाम 1.हरकेश पुत्र इन्द्रेश निवासी पुरा चौधरी, चित्राहट, आगरा उम्र 38 वर्ष जाति यादव । जिसमें अभियोग पंजीकृत किया गया मु0अ0सं0 15/2023 धारा 302/201 भादवि थाना बलरई जनपद इटावा । पुलिस टीम प्रथम निरीक्षक अनिल कुमार विश्वकर्मा प्रभारी एसओजी, उपनिरीक्षक समित चौधरी प्रभारी सर्विलांस मय टीम द्वितीय प्रभारी निरीक्षक थाना बलरई अलमा अहिरवार, कांस्टेबल आनंद पाल, कांस्टेबल शशिकान्त, चालक कांस्टेबल आशु कुमार ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.