महिन्द्रा थार कार की छत पर बैठकर स्टंटबाजी कर रहे युवक की वायरल हो रही वीडियो पर बड़ी कार्रवाई

 

 

ब्यूरो संजीव शर्मा

न्यूज़ वाणी इटावा एसएसपी इटावा के निर्देशन में इटावा पुलिस द्वारा “थार की छत पर बैठकर स्टंटबाजी कर रहे युवक” की वायरल हो रही वीडियो का स्वत: संज्ञान लेकर MV ACT(मोटर व्हीकल एक्ट) के तहत कुल ₹16500 का चालन करते हुए कार को सीज किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार द्वारा रोड़-स्टंट, तीन सवारी व बिना हेलमेट दोपहिया वाहन एवं, तेज रफ्तार में वाहन दौड़ाने वालों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम मे क्षेत्राधिकारी नगर/यातायात अमित कुमार के पर्यवेक्षण में थाना फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस इटावा द्वारा महिन्द्रा थार कार की छत पर बैठकर स्टंटबाजी कर रहे युवक की वायरल हो रही वीडियो का स्वत: संज्ञान लेकर वाहन संख्या पहचान/चिन्हित कर उनके विरूद्ध MV ACTमोटर व्हीकल एक्ट के तहत ₹16500 का चालन करते हुए वाहन को सीज किया गया है।
साथ ही एसएसपी महोदय द्वारा सभी थाना/यातायात प्रभारी इटावा को जनपद मे इस तरह घटनाओ पर पूर्णत: अंकुश लगाने के लिये किसी भी तरह की ढिलाई़ न बरततें हुयें सख्त कार्यवाही हेतु निर्देशित किया।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.