सेवानिवृत्त सचिवालय कर्मी के मकान में लगी भीसड़ आग, दरवाजा तोड़कर दमकलकर्मियों ने बुजुर्ग की बचाई जान

 

लखनऊ के इंदिरानगर के रवींद्रपल्ली इलाके में बृहस्पतिवार देर रात सेवानिवृत्त सचिवालयकर्मी जेबी पाठक के घर में अचानक आग लग गई। घटना के समय बुजुर्ग कमरे में ही फंस गए। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से दरवाजा तोड़कर बुजुर्ग को सकुशल निकाला और फिर लपटों पर काबू पाया।

रवींद्रपल्ली निवासी बुजुर्ग जेबी पाठक अकेले रहते हैं। बृहस्पतिवार रात वह कमरे में सो रहे थे। इस बीच एक कमरे में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते लपटों ने पूरे कमरे को चपेट में ले लिया। देखते ही देखते भीड़ जमा हो गई और बेडरूम में जेबी पाठक फंस गए। सूचना पर दमकल की दो गाड़ियां पहुंच गईं।

इसके बाद एफएसओ शत्रुघन, लीडिंग फायरमैन धर्मराज सिंह, किशुन प्रसाद, फायरमैन इरशाद अहमद, रजनीश और महेंद्र बिंद ने स्थानीय लोगों की मदद से दरवाजा तोड़कर बुजुर्ग को सकुशल बाहर निकाला। इसके बाद दमकल की दो गाड़ियों ने कुछ मिनटों में आग पर काबू पा लिया। हादसे में कमरे में रखा सारा सामान राख हो गया। आशंका जताई जा रही है कि आग एसी में शॉर्ट-सर्किट से लगी थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.