डीएम ने ड्रग वेयर हाउस का किया निरीक्षण – निर्माण कार्य में गुणवत्तायुक्त सामग्री का करें प्रयोग: श्रुति
फतेहपुर। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत तुराबअली का पुरवा में कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद द्वारा 933.1 लाख की लागत से निर्माण कराए जा रहे ड्रग वेयर हाउस का जिलाधिकारी श्रुति ने औचक निरीक्षण किया। उन्होने निर्माणाधीन भवन में निर्माण कार्य को बनाए गए नक्शे के अनुसार देखा और कहा कि ड्रग वेयर हाउस का निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण, चरणबद्ध तरीके से जल्द से जल्द पूर्ण कराए के लिए मानव संसाधन बढ़ाकर कार्य करें। निर्माण कार्य में गुणवत्तायुक सामग्री का ही प्रयोग करने के निर्देश कार्यदायी संस्था को दिए। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि एक नोडल अधिकारी नामित करे जो निर्माण कार्य में निगरानी बनाए रखते हुए कार्य की प्रगति की साप्ताहिक रिपोर्ट से अवगत भी कराएं। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुनील भारती, डीपीएम, कार्यदायी संस्था के पदाधिकारी सहित संबंधित उपस्थित रहे।