कोतवाली के नवनिर्मित द्वार का एसपी ने किया लोकार्पण – पीड़ितों की समस्याओं का निस्तारण करने में न बरतें लापरवाही: राजेश – नगर में रात्रि गश्त करें तेज, अपराधियों को दिलायें कड़ी सजा
फतेहपुर। बिंदकी कोतवाली में नवनिर्मित द्वार का शनिवार को पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने विधि-विधानपूर्वक पूजा-अर्चना कर व फीता काटकर लोकार्पण किया। एसपी ने मातहतों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये।
बिंदकी कोतवाली के जीर्णोद्धार के क्रम में नया मुख्य द्वार बनाया गया है। नवनिर्मित मुख्य द्वार का लोकार्पण करने के लिए पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह कोतवाली पहुंचे। जहां सर्वप्रथम पुलिस उपाधीक्षक बिंदकी व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने एसपी का स्वागत किया। तत्पश्चात एसपी ने पूजा-अर्चना कर व फीता काटकर लोकार्पण किया। एसपी ने मातहतों को निर्देशित किया कि थाने पर आने वाले पीड़ितों के साथ मित्रवत व्यवहार करें। उनकी समस्याओं को प्राथमिकता से सुनकर निस्तारण कराने का काम करें। इस कार्य में किसी भी तरह की हीलाहवाली नहीं होनी चाहिए। उन्होने कहा कि नगर में रात्रि गश्त भी तेज किया जाये। अपराधियों को कड़ी सजा दिलाई जाये। जिससे वह अपराध की राह छोड़कर सामाजिक गतिविधियों में हिस्सेदारी कर सकें। उन्होने कहा कि पुलिस कर्मियों की जो भी समस्याएं हो वह उन्हें बतायें। शासन से पत्राचार करके निस्तारण कराने का प्रयास किया जायेगा। इस मौके पर क्षेत्र के तमाम गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।