न्यूज वाणी ब्यूरो
हापुड़ । जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा के कुशल निर्देशन में कार्य करते हुए खनन विभाग लगातार अवैध खनन करने वालो पर कार्यवाही कर रहा है। सघन अभियान चलाकर अवैध खनन करने वालो पर विभाग द्वारा जनपद हापुड़ के समस्त तहसीलों में चल रहे खनन की जांच की गई। जांच में मिट्टी, बालू व गिट्टी ले जाते हुये अलग-अलग क्षेत्रों से डम्फरों को पकड़कर उससे खनन के पेपर मांगे गए। जिस पर उसके द्वारा खनन का कोई पेपर नही दिखाया गया, पेपर ना दिखाने पर खनन अधिकारी द्वारा पकडें गये डम्फरों को सम्बन्धित खानों में सीज कराया गया। इसी क्रम में कार्यवाही करते हुए तहसील हापुड़ में भी चल रहे खनन को रोका गया तथा मिट्टी के कई डम्फरों को सम्बन्धित थानों में सीज कराया गया हैं। आगे की कार्यवाही खनन अधिनियम के तहत की जाएगी। जिला खनन अधिकारी नीलू शर्मा नें बताया कि खनन विभाग द्वारा सघन अभियान चलाकर समस्त तहसीलों से 24 डम्फरों को मिट्टी, गिट्टी व बालू का अवैध खनन करने पर सम्बन्धित थानों में सीज करा दिया गया। साथ ही उन्होंने बताया कि कहीं पर भी अवैध खनन होता हुआ पाया गया तो इसी प्रकार की कठोरतम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। यह जानकारी नीलू शर्मा जिला खनन अधिकारी द्वारा दी गई है।