फतेहपुर। शहर के बिंदकी बस स्टाप रोड स्थित करूणा जीवन ज्योति नर्सिंग होम में रविवार को निःशुल्क स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें पंजीकृत मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर उचित सलाह दी गई। नर्सिंग होम के चिकित्सकों ने बताया कि यह कैंप कल (आज) भी लगाया जायेगा जिसका मरीज लाभ उठा सकते हैं।
नर्सिंग होम के संचालक डा. अमित मिश्रा एवं डा. अर्चना मिश्रा ने संयुक्त रूप से बताया कि कैंप का आयोजन प्रातः दस बजे से अपरान्ह दो बजे तक किया गया। कैंप में सभी सुविधाएं निःशुल्क रहीं। चिकित्सकों ने तकनीक द्वारा गुदा रोग से संबंधित बवासीर, भगंदर, फिशर जैसी बीमारियों की जांच कर उचित सलाह दी। साथ ही रक्त परीक्षण भी किया गया। डा. अमित मिश्रा ने बताया कि कैंप मंे लगभग 65 मरीज आये। उन्होने बताया कि कैंप का पंजीकरण दस जून से प्रारंभ कर दिया गया था। डा. अर्चना मिश्रा ने बताया कि कैंप का आयोजन सोमवार को भी प्रातः दस बजे से होगा। जो मरीज शेष रह गये हैं या नये मरीज हों तो वह पंजीकरण कराकर शिविर का लाभ उठा सकते हैं।