पूर्व मंत्री ने मनभावन शास्त्री को दिया एक और उपहार, बने संचालक – पूर्व राज्यमंत्री रामा शास्त्री को बना चुके हैं प्रमुख
खागा/फतेहपुर। किसानों को कृषि उत्पादन हेतु आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने में अग्रणी जिला सहकारी बैंक फतेहपुर के संचालक पद पर हथगाम ब्लाक प्रमुख पति मनभावन शास्त्री निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। प्रदेश के पूर्व मंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी सिंह ने ब्लाक प्रमुख के बाद उन्हें एक और पद को सुशोभित करने का अवसर दिया। आगामी 23 जून को सभी संचालक जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष का चुनाव करेंगे। पूर्व मंत्री के प्रयास से मनभावन शास्त्री खागा तहसील के संचालक निर्विरोध चुन लिए गए हैं।
जिला सहकारी बैंक के निर्विरोध संचालक निर्वाचित होने के बाद उनके गृह नगर छिवलहा से लेकर पूरे तहसील क्षेत्र में समर्थकों ने खुशी जाहिर की। पूर्व राज्यमंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी सिंह ने उन्हें बधाई दी। इसके अलावा जिला पंचायत सदस्य रिंकू सिंह लोहारी, संतोष गुप्ता, भाजपा मंडल अध्यक्ष रामू बाजपेई, राजन जायसवाल, शिवचरन विश्वकर्मा, लक्ष्मी शंकर साहू, कमल सिंह, जिला पंचायत सदस्य महमूद अहमद, कमलेश तिवारी, चंद्रशेखर गुप्ता, प्रेम गुप्ता, प्रधान छिवलहा मोहम्मद हलीम, पूर्व प्रधान विपिन कुमार गुप्ता, राजेश सिंह, कमल सिंह, बबलू सिंह चौहान, पूर्व जिला पंचायत सदस्य शकील अहमद, राधा सेठ, राजेश लोधी, अरविंद कुमार साहू, श्रवण साहू, मोनू पाल, रामेंद्र सविता सहित अनेक समर्थकों ने उन्हें बधाई दी है। निर्विरोध निर्वाचित संचालक मनभावन शास्त्री ने पूर्व राज्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया। कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने उनकी पत्नी को ब्लॉक प्रमुख और अब उन्हें सहकारी बैंक का संचालक बनाया। वे भारतीय जनता पार्टी और पूर्व राज्यमंत्री के प्रति कृतज्ञ हैं। मालूम हो कि प्रदेश के किसानों को कृषि उत्पादन हेतु आवश्यक संसाधन जैसे उर्वरक, बीज, कृषि रक्षा, रसायन, उपकरण, कृषि यंत्र आदि के लिए अल्पकालीन ऋण तथा कृषि पर आधारित उद्योग सेवा और व्यवसाय आदि प्रयोजनों के लिए मध्यकालीन ऋण उपलब्ध कराने में सहकारी बैंकों की भूमिका अग्रणी है। सहकारी बैंक द्वारा किसानों को उनकी उपज के वैज्ञानिक भंडारण तथा विपणन आदि की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ-साथ दैनिक उपयोग की आवश्यक उपभोक्ता वस्तुओं की आपूर्ति हेतु वित्त पोषण की व्यवस्था करती है। श्री शास्त्री का संबंध सहकारी समिति नवाबगंज से है।