आदिपुरुष फिल्म हिंदू धर्म संस्कृति के लिए घातक . डॉक्टर गीता रानी।

रोहित सेठ

 

 

 

 

वाराणसी।     डॉ गीता रानी राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष अखिल भारत हिंदू महासभा ने वाराणसी से प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा कि मैं आदिपुरष फिल्म का कड़ा विरोध करती हूं। इस फिल्म के माध्यम से कला अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर हमारे श्री रामचंद्र रामायण हमारी संस्कृति और धर्म का अपमान किया गया है। हमारे आराध्य मर्यादा पुरुषोत्तम राम की छवि इतनी अलौकिक और मधुर है हमारे श्री रामचंद्र जी के दर्शन मात्र से मनुष्य तो क्या जीव-जंतु भी अपने तन मन की सुध भूल जाता है। इस फिल्म में हमारे श्री रामचंद्र जी को मूछों वाला तपती हुई आंखों वाला और क्रोधित दबंग व्यक्तित्व वाला पुरुष दिखाया गया है जो सरासर गलत है और असहनीय है। हनुमान जी और रावण को इस्लामिक शासक के रूप में दिखाया गया है। हमारे मर्यादा पुरुषोत्तम राम पितांबर धारण करने वाले और वनवास के समय भगवा धारण करने वाले। है जिनको। इस फिल्म में चमड़े का वस्त्र पहने हुए दिखाया गया है। इस फिल्म के अन्य किरदार वीडियो गेम या हॉलीवुड के किरदार जैसे दिख रहे हैं। इस फिल्म के डायलॉग भी बकवास और वाहियात है। हिंदू धर्म के खिलाफ सोची-समझी षड्यंत्र है। इसका मैं पुरजोर विरोध करती हूं। मैं भारत के समस्त सनातनी भाई बहनों से आग्रह करती हूं कि आप लोग इस फिल्म का बहिष्कार और विरोध करें ताकि आने वाले समय में कोई भी निर्देशक हमारे सनातन धर्म के खिलाफ ऐसी फिल्म ना बना सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.