मुन्ना बक्श ब्यूरो चीफ
बांदा। पेयजल आपूर्ति सप्लाई का पाइप लाइन छतिगृस्त होने के कारण हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है । रास्ते में जलभराव से ग्रामीणो को आने जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा
सदर तहसील बांदा अंतर्गत ग्राम पंचायत मवई बुजुर्ग गांव में लगभग 5 दिनों से पेयजल आपूर्ति के पाइप लाइन फट जाने की वजह से आम रास्ते में बुरी तरह से बीच रास्ते में बड़े बड़े गड्ढे हो जाने के कारण पूरी तरह से पाइप लाइन छतिगृस्त पड़ी हुई है। जहां हजारों लीटर पीने का पानी बर्बाद हो रहा है और पूरी बीच रास्ते गड्ढे में खड़ंजे पर पानी भरा हुआ है शिवप्रसाद वर्मा के घर से राजकरन वर्मा ग्राम प्रधान के दरवाजे तक लगभग 50 मीटर तक रास्ता पूरा खराब है वहीं बस्ती के आने जाने वाले लोगों को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है ग्रामीणों ने बताया कि छोटे छोटे बच्चे निकलते वक्त गिर कर घायल हो रहे हैं और जानवरों को घर ले जाते समय बहुत ही मुश्किलो का सामना करना पड़ता है। आखिरकार जिम्मेदार अधिकारी इस ओर ध्यान क्यों नहीं दे रहे हैं ।