मोदी सरकार के नौ वर्ष सेवा सुशासन व गरीब कल्याण को समर्पित: निशंक – 2024 में एक बार फिर से बनेगी भाजपा सरकार

फतेहपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार के नौ वर्ष के कार्यकाल को सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के तौर पर मनाए जाने के लिये विशाल जनसभा का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड के पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल निशंक रहे। इस दौरान केंद्र व प्रदेश सरकार की सभी योजनाओं को गरीबों के लिये कल्याणकारी बताते हुए सभी पात्रों तक पहुंचने की बात कही।
सोमवार को शहर के आईटीआई ग्राउंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के नौ वर्ष पूरे होने के अवसर को सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के तहत मनाने को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा की अगुवाई में जनसभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति व राज्यसभा सदस्य शम्भू शरण पटेल रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के नौ वर्ष की उपलब्धियां गिनाई। कार्यकाल को गरीबों, कमज़ोरों के कार्याें को समर्पित रहा बताया। कहा कि पूर्व की सरकारों में गरीबों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता था जबकि भाजपा शासन में अंतिम पायदान पर रहने वाले गरीब तक योजनाओं का लाभ मिल रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने विश्व में भारत का मान बढ़ाने का काम किया है। भाजपा सरकार के नौ सालों में देश के क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुआ है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत पूरे विश्व में निरंतर कीर्तिमान बनाने के साथ ही एक मज़बूत देश के रूप में स्थापित हुआ है। नौ वर्षों में मोदी सरकार ने वंचित, शोषित लोगों को न सिर्फ मुख्य धारा से जोड़कर उन्हें सशक्तिकरण प्रदान किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार के नौ साल में नौ प्रमुख आधार सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण, नवाचार, दृढ़ इच्छा शक्ति, भ्रष्टाचार और आतंकवाद पर जीरो टॉलरेंस, नीतिगत पहल, साहसिक निर्णय तथा सबका साथ सबका विकास और सबका प्रयास रहा है। उन्होंने कहा कि 2024 के चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक बार फिर से भाजपा की सरकार बनने जा रही है। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को प्रतीकात्मक रूप से चाबी वितरित किया। स्वयं सहायता समूह को चेक वितरित किया। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह उर्फ पप्पू, जहानाबाद विधायक राजेन्द्र पटेल, अयाह-शाह विधायक विकास गुप्ता उर्फ बब्लू, बिंदकी विधायक जयकुमार सिंह जैकी, खागा विधायक कृष्णा पासवान, पूर्व मंत्री राधेश्याम गुप्ता, पूर्व मंत्री अयोध्या प्रसाद पाल, पूर्व मंत्री रणवेंद्र प्रताप धुन्नी सिंह, पूर्व सदर विधायक विक्रम सिंह, जिलाधिकारी श्रुति, पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह, अपर्णा सिंह गौतम, अर्चना त्रिपाठी, पवन मिश्रा, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष अलीक खान उर्फ कल्लू आदि रहे।
इनसेट-
भीड़ की मिन्नते करते दिखे अधिकारी

फतेहपुर। उत्तराखंड के पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल निशंक की जनसभा में व्यवस्था संभालने के लिये लगाये गए पुलिस एवं प्रशासनिक अफसर गर्मी की वजह से पंडाल छोड़कर जाने वाले लोगों को किसी तरह रोकने में लगे रहे। इस दौरान अफसर लोगों से पूर्व सीएम का उदबोधन सुनकर ही जाने के लिये मिन्नते करते देखे गये।
इनसेट-
गेट बंद कर रोके गये लोग

फतेहपुर। जनसभा स्थल पर सुबह से बुलाये गये लोगों का धैर्य दोपहर तक समाप्त हो गया। उमस भरी गर्मी व भूख व प्यास से बेहाल लोग उठ कर जनसभा से बाहर जाने लगे। बड़ी संख्या में लोगो के पंडाल से बाहर जाते हुए देखकर पार्टी कार्यकर्ताओं एवं प्रशासनिक अफसरों में हड़कम्प मच गया। इस दौरान मुख्य गेट पर सुरक्षा के लिये तैनात पुलिस कर्मी भीड़ को रोकते हुए देखे गये। भीड़ को दूसरे गेट की ओर से निकलता हुआ देखकर पुलिस कर्मियों ने उसे बंद कर दिया। इस दौरान लोगों को खास कर महिलाओं को गेट पर तैनात पुलिस कर्मियों से उन्हें बाहर निकलने देने की मिन्नते करती रही लेकिन कर्मियों ने अपने अफसरों के निर्देशो से बंधे होने की बात कहकर लाचारगी जताई।
इनसेट-
प्यास से हुए बेहाल

फतेहपुर। पूर्व सीएम की जनसभा में सुबह आठ बजे से पहुँचे लोग दोपहर बारह बजते बजते गर्मी से बेहाल हो उठे। पंडाल में दोपहर को भीषण गर्मी थी जिससे लोग पसीने से लथपथ हो गये। आयोजकों द्वारा पीने के पानी की व्यवास्था तो की गई थी लेकिन पंडाल में उमस व गर्मी की वजह से लोग व्याकुल हो रहे थे।
इनसेट-
स्वच्छ भारत का नारा धराशाई
फतेहपुर। जमसभा स्थल पर जगह जगह पानी के पॉउच के खाली पैकेट दिखाई दिये। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नौ वर्षाे की उपलब्धियां मनाने के दौरान साफ सफाई को लेकर बड़ी लापरवाही देखने को मिली। सफाई व्यवस्था की कमी के चलते स्वच्छ भारत का नारा धराशाई होता दिखा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.