काशी विश्वनाथ धाम गेट नं. 04 होते हुए मैदागिन तक सघन अतिक्रमण अभियान चलाया गया

रोहित सेठ

 

 

 

 

 

 

वाराणसी। आज दिनाँक 19 जून 2023 को अपर नगर आयुक्त श्री सुमित कुमार द्वारा प्राप्त निर्देश के क्रम में नगर निगम प्रवर्तन दल द्वारा…

जोनल अधिकारी दशाश्व मेघ जोन श्री संजय तिवारी तथा जोनल अधिकारी कोतवाली जोन श्री अनुपम त्रिपाठी के नेतृत्व में थाना प्रभारी चौक उप निरीक्षक श्री अजय मिश्र, यातायात पुलिस उप निरीक्षक श्री देवा नंद बरनवाल, पुलिस उप निरीक्षक श्री अनंत कुमार शुक्ला, पुलिस बल और पुलिस QRT के सहयोग से गोदौलिया चौराहे से श्री काशी विश्वनाथ धाम गेट नं. 04 होते हुए मैदागिन तक सघन अतिक्रमण अभियान चलाया गया किसके मुख्य बिंदु निम्नलिखित हैं :-

I). पूरे मार्ग में घोषणा कर सभी दुकानदारों का अतिक्रमित सामान सड़क और पटरी से हटवा कर मार्ग खाली करवाया गया l

II). सभी दुकानदारों को व्यक्तिगत रूप से सूचित किया गया कि बिना ढक्कन के डस्टबीन का ईस्तेमाल ना करें और डस्टबीन को मार्ग पर ना रखें l

III). श्री काशी विश्वनाथ धाम गेट के सामने दुकानदारों द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण मार्ग पर काउन्टर, अलमारी रख मार्ग अवरुद्ध किया हुआ था जिसके कारण सफ़ाई व्यवस्था भी प्रभावित हो रहा था अतः उक्त के दृष्टिगत सभी दुकानदारों का काउन्टर, अलमारी हटवा कर पूरे इलाके की पटरी खाली करवाया गया और दोबारा अतिक्रमण करने पर सख्त कार्रवाई का हिदायत दिया गया l

IV). उपरोक्त अभियान के दौरान मार्ग में मार्ग अवरुद्ध कर अवैध रूप से /लावारिस हालत में रखा हुआ लगभग 02 गाड़ी अतिक्रमित सामान ज़ब्त कर लिया गया वहीं यातायात पुलिस द्वारा मार्ग में बेतरतीब ढंग से खड़े किए गए वाहनों का चालान भी किया गया l

V). पूरे अभियान के दौरान अत्याधिक अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों का अतिक्रमित सामान हटवा कर जुर्माना भी किया गया साथ ही गंदगी फैलाने वाले दुकानदारों से ही सफ़ाई करवाया गया l

VI). पूरे मार्ग में प्रतिबंधित प्लास्टिक का ईस्तेमाल करने वाले दुकानदारों /वेंडरों से *लगभग 2.5 kg प्लास्टिक के थैले ज़ब्त* कर सभी जुर्माना भी किया गया l

2. कुल जुर्माना :-

क). प्लास्टिक – 3,500 रू /-

ख). अतिक्रमण – 12,500 रू /-

*कुल योग – 16,000 रू. मात्र* /-

Leave A Reply

Your email address will not be published.