साप्ताहिक अवकाश देने की सफाई कर्मियों ने उठाई मांग – अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ की बैठक आयोजित

फतेहपुर। अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ की एक बैठक शहर के पीरनपुर बाल्मीकि पार्क में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता चंद्र प्रकाश ने की। जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष धीरज कुमार ने शिरकत की।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष धीरज कुमार ने कहा कि संगठन लगातार कर्मचारियों के हितों में काम कर रहा है। महासंघ कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर पूरे देश में संघर्ष कर रहा है। संगठन एनपीएस पीएफ पुरानी पेंशन जैसे मुद्दों को लेकर काम कर रहा है। स्थानीय स्तर पर चाहे ऐसीपी हो या ईपीएफ व कर्मचारी के बकाया पैसे का हो संगठन ने पूरी इमानदारी साथ काम किया है। कर्मचारी भी पूरी तरह से संगठन के साथ है। कर्मचारी सरिता ने कहा कि सफाई कर्मियों को साप्ताहिक अवकाश देने की व्यवस्था की जाए। राजा ने कहा कि ईपीएफ व एरियर का भी भुगतान किया जाए। संविदा में मृतक आश्रित को नौकरी दी जाए। केशव प्रसाद ने कहा कि आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को सामाजिक सुरक्षा जॉइनिंग लेटर मेडिकल सुविधा मिलनी चाहिए। बैठक में अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश ने कहा कि संगठन आपके साथ है। जरूरत इस बात की है कि आपको संगठन का साथ देना है। बैठक में बबलू पुरी, विजय बक्शी, अमन कुमार, केशव प्रसाद, सनी, गोविन्दा, दिलीप, सीताराम, नंदकिशोर, शारदा शंकर, रिक्की सरिता, सरला, साहुल कुमार, रोहित कुमार, प्रकाश आंबेडकर, संजय, प्रेम प्रकाश, केवल प्रसाद, अजय, सैकूराम, सुनील कुमार, राजा, अरुन कुमार मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.