न्यूज़ वाणी ब्यूरो। मनोज पटेल
मिर्जापुर। क्षेत्र के पथरखुरा गांव में कई वर्ष से नाली खोदाई को लेकर दो पक्षों में चल रहे विवाद के मद्देनजर जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश में राजस्व व पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर नाली की खुदाई कराने के साथ ही चकरोड की नापी कराया।पथरखुरा गांव में नाली के खोदाई को लेकर के दो पक्षों में कई वर्षों से विवाद चलता आ रहा था। एक पक्ष नाली बनाने की मांग करता है दूसरों नाली खोदाई का विरोध करते हुए विवाद करता है। इसे लेकर दोनों पक्षो में विवाद होता है। इस संबंध में शिकायतकर्ता ने जिलाधिकारी को संपूर्ण समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र दिया था।जिलाधिकारी के निर्देश पर राजस्व एवं पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर नाली खोदवाने का कार्य कराया साथ ही साथ चकरोड का निर्धारण कराया। विरोध कर रहे लोगों को राजस्व व पुलिस की टीम ने विवाद न करने के लिए समझाया। इस पर मौके पर खंड विकास अधिकारी राजगढ़ रमाकांत, एपीओ पंकज कुमार, संतोष कुमार व राजगढ़ थाना प्रभारी राणा प्रताप यादव मौजूद रहे। इस संबंध में खंड विकास अधिकारी रमाकांत ने बताया कि मौके पर पुलिस टीम राजस्व टीम के साथ जाकर नाली खुदवाने का कार्य करवाया गया एवं दोनों पक्षों को सुलह समझौता कराकर समझाया गया।