अंडर 17 क्रिकेट एवं अंडर 14 क्रिकेट का फाइनल मैच हुआ संपन्न

 

रोहित सेठ

 

आदर्श फाउंडेशन नशा मुक्ति केंद्र रामनगर द्वारा आयोजित अंडर 17 क्रिकेट एवं अंडर 14 क्रिकेट का फाइनल मैच आज एन ई आर ग्राउंड लहरतारा में हुआ समापन ! समापन मे मुख्य अतिथि माननीय श्री अनुराग द्विवेदी एमडी आदर्श फाउंडेशन नशा मुक्ति केंद्र एवं डॉक्टर दंत चिकित्सक धीरज सिंह एवं संजय चतुर्वेदी जी के द्वारा प्राइज डिसटीब्यूशन कर किया गया इस अवसर पर अरविंद श्रीवास्तव काली भाई प्रमोद राय योगेश सिंह भरत आदि लोग उपस्थित रहे फाइनल मैच पहला मैच अंडर फोर्टीन के लिए खेला गया राई स्पोर्ट्स वर्सेस राज स्पोर्ट्स अकैडमी पांडेपुर के बीच हुआ जिसमें टॉस जीतकर पांडेपुर की टीम राय स्पोर्ट्स को बैटिंग करने के लिए बुलाई राय स्पोर्ट्स पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 140 रन का योगदान किया जिसमें सबसे ज्यादा रन Ayush 65 आदर्श 34 रन बनाएं राज स्पोर्ट्स अकैडमी की तरफ से आदित्य ने तीन विकेट श्रेयांश ने दो विकेट लिए बाद में बल्लेबाजी करने उतरी राज स्पोर्ट्स अकैडमी पांडेपुर की टीम 19.3 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 141 रन बनाकर मैच को जीत लिया पांडेपुर की तरफ से अभिनव 45 धीरू35 रन बनाए राय स्पोर्ट्स की तरफ से जतिन ने दो विकेट और निखिल ने दो विकेट लिया
दूसरा मैच अंडर-17 के लिए खेला गया जो मैच कालीचरण एकेडमी डोगरी वर्सेस लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी गोरखपुर के बीच हुआ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी गोरखपुर की टीम 118 रन ऑल आउट ओके 19.1 ओवर में बनाई जिसकी तरफ से सागर 44 एवं विशाल 21 रन का योगदान रहा कालीचरण क्रिकेट एकेडमी डोगरी की तरफ से बेहतरीन बॉलिंग करते हुए अक्षय ने 4 ओवर में 10 रन देकर 6 विकेट लिया
बाद में बल्लेबाजी करने उतरी कालीचरण क्रिकेट एकेडमी डोगरी 17.3 ओवर में 105 रन बनाकर ऑल आउट हो गई इस प्रकार कालीचरण क्रिकेट एकेडमी डोगरी 13 रनों से मैच हार गई मैच के उपरांत प्राइस डिस्ट्रीब्यूशन का कार्यक्रम विजेता टीम को ट्रॉफी देकर माननीय एमडी आदर्श फाउंडेशन अनुराग द्विवेदी जी ने सम्मानित किया मैन ऑफ द सीरीज अक्षय को दिया गया मैन ऑफ द मैच का अवार्ड गोरखपुर क्रिकेट एकेडमी के आयुष को दिया गया जिन्होंने चार विकेट लिया बेस्ट यंगस्टर प्लेयर आरो यादव को दिया गया प्राइस डिस्ट्रीब्यूशन के बाद अतिथियों एवं आए हुए भूतपूर्व खिलाड़ियों का सम्मान आयोजक सचिव सरोज राय के द्वारा किया गया

Leave A Reply

Your email address will not be published.