राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने बीएसए को सौंपा ज्ञापन – महानिदेशक से शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण किए जाने की मांग

फतेहपुर। शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण के लिए मंगलवार को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने महानिदेशक को संबोधित एक ज्ञापन जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को सौंपा। जिसमें सभी समस्याओं का शीघ्र निराकरण कराये जाने की मांग की गई।
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की जनपदीय इकाई ने प्रदेश संगठन के आवाह्न पर मंडल अध्यक्ष सुरेश चन्द्र के नेतृत्व में महानिदेशक को संबोधित एक मांग पत्र बीएसए संजय कुमार कुशवाहा को सौंपा। जिलाध्यक्ष अदीप सिंह ने बताया कि मांग पत्र में बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत लाखों शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मियों के साथ-साथ उनके करोड़ों आश्रितों को सुविधा प्रदान करने के दृष्टिगत बहु प्रतीक्षित वर्षों से लम्बित मांगों पर अतिशीघ्र शासनादेश/विभागीय आदेश निर्गत करने व उन्हें शीघ्र लागू किये जाने हेतु आवश्यक विभागीय कार्यवाही करने की मांग की गई है। संगठन कल (आज) अपने पदाधिकारियों के साथ शान्ति मार्च निकालकर अपनी मांगों को फिर से रखेगा। साथ ही 22 जून को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में सांकेतिक धरना प्रदर्शन भी करेगा। ज्ञापन देने वालों में मंडलीय अध्यक्ष सुरेशचंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष अदीप सिंह, जिला महामंत्री अंकित अग्रहरि, जिला कोषाध्यक्ष केशव अग्निहोत्री, जिला उपाध्यक्ष गौरव सिंह, जिला उपाध्यक्ष प्रशांत सिंह, तेलियानी अध्यक्ष संगीता सचान, हथगाम अध्यक्ष राहुल मिश्रा, असोथर अध्यक्ष दीपक चौधरी, असोथर उपाध्यक्ष वरुण गुप्ता, भिटौरा मंत्री शुभम भट्ट सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.