न्यूज वाणी ब्यूरो
हापुड़। जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा की अध्यक्षता में कृषि, सहकारिता, गन्ना विभाग, जनपद की उर्वरक प्रदायकर्ता संस्थाओं के प्रतिनिधियों, उवर्रक विक्रेताओं के साथ बैठक की गयी, बैठक मे जिला कृषि अधिकारी, ए आर कॉपरेटिव, उपनिदेशक कृषि, उर्वरक संस्थाओं के प्रतिनिधि, थोक विक्रेता आदि उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि किसानों को उचित दर पर उनकी जोत के आधार पर उवर्रक उपलब्ध कराया जाये, किसी तरह की टैगिंग, ओवररेटिंग या कालाबाजारी की स्थिति में कठोर कार्यवाही की जायेगी। साथ ही यह भी निर्देश दिये गये कि विक्रेता ऑन लाइन भी खतौनी से जोत का आकार देख सकते हैं और हर विक्रेता रेट बोर्ड जरूर लगायें।