मुन्ना बक्श ब्यूरो चीफ
बांदा। जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने गत सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में लिए गये निर्णयों की कार्यवाही की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि सड़क किनारे के अवैध अतिक्रमण को हटाये जाने एवं हाई ट्रैफिक जोन वाले स्थलों बाबूलाल चैराहा एवं कालू कुंआ चौराहे पर प्राइवेट बसों तथा ई-रिक्शा के संचालन हेतु अलग-अलग जोन चिन्हित कर वाहनों का संचालन कराया जाए, जिससे कि जाम की स्थिति उत्पन्न न हो।
उन्होंने ट्रैफिक पुलिस, परिवहन विभाग, नगरपालिका एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रत्येक सम्बन्धित विभाग सड़क में भीड-भाड वाले हाट स्पाट चिन्हित करें एवं जाम न लगने हेतु इसकी एक कार्ययोजना भी तैयार करें।
समस्त कामर्शियल वाहन ट्रक, बस, आटो, टैम्पो तथा टैक्टर ट्राली में रिफलेक्टर टेप व फ्लोरोसेन्ट पेन्ट कराये जाने हेतु जागरूकता अभियान चलाया जाए।
उन्होंने निर्देश दिये कि सड़क के किनारे अवैध अतिक्रमण को हटाये जाने की कार्यवाही समय-समय पर निरन्तर चलती रहनी चाहिए।
उन्होंने प्राइवेट बस स्टैण्ड को स्थायी बनाने हेतु तीन दिनों में आरटीओ एवं ईओ नगर पालिका बांदा को कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। बुद्धवार व शनिवार को अभियान चलाकर समस्त मार्गों में अन्ना जानवरों व कुत्तों को पकडने की कार्यवाही की जाए।
जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि चिन्हित ब्लैक स्पाटों में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु रोड सइनेज, रिफलेक्टर व पेन्टिंग, ऐज लाइन तथा ब्रेकर आदि के साथ जिन कार्यों को पूर्ण कराया जाना है उनको 15 जुलाई तक प्रत्येक दशा में पूर्ण किया जाए।
उन्होंने रात में सड़कों पर स्ट्रीट लाइट को निरन्तर संचालित रखने व दिन में लाइटें बन्द रखने के भी निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने अवैध एवं टैम्पर्ड नम्बर प्लेट वाहनों के संचालन पर कडी सतत निगरानी रखते हुए उन्हें रोकने हेतु प्रभावी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये।
उन्होंने रोड के किनारे ईटों/सीमेन्ट/पत्थर को एकत्र करने वालों के विरूद्ध जुर्माना लगाये जाने एवं कडी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिक दुर्घटना वाले स्थानों पर स्पीड ब्रेकर बनाये जाने तथा साइनेज बोर्ड भी लगाये जाने निर्देश दिये।
उन्होंने सड़क दुघटनाओं को रोकने हेतु ओवर स्पीड चलाने वाले वाहनों एवं ओवर लोड वाहनों की सघन चेकिंग कराये जाने के साथ कडी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये हैं।
उन्होंने पुलिस विभाग, परिवहन एवं यातायात विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि बिना हेलमेट, बिना सीटबेल्ट व अधिक गति से वाहन चलाने वालाें के विरूद्ध कडी कार्यवाही की जाए।
उन्होंने समस्त कार्मिशयल वाहनों ट्रक, बस, टैम्पो में रिफलेक्टर टेप लगवाये जाने के साथ शहर के अंदर भारी वाहनों के प्रवेश को नोे इंन्ट्री के समय कडाई से अनुपालन कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने ट्रक/बस/आटोे ड्राइवरों की लाइसेन्स की चेकिंग अभियान चलाये जाने तथा पेट्रोलिंग वाहनों के माध्यम से राष्ट्रीय मार्ग, एक्सप्रेस-वे व प्रमुख मार्गों में सड़क सुरक्षा सम्बन्धी जानकारी दिये जाने के निर्देश दिये।
उन्होंने विद्यालयों में छात्र/छात्राओं को सड़क सुरक्षा, अनावश्यक जल दोहन को रोकने तथा पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के भी निर्देश दिये।
बैठक में अपर जिलाधिकारी न्यायिक अमिताभ यादव, आर0टी0ओ0 , शंकर सिंह सहित सड़क सुरक्षा समिति के सचिव ,दिनेश यादव सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी गण उपस्थित रहे।