उप स्वास्थ्य केंद्र का पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने किया शिलान्यास

 

न्यूज़ वाणी ब्यूरो शोएब खान

 

दुर्गावती कैमूर ज़िला के स्थानीय दुर्गावती प्रखंड के डुमरी पंचायत के बिछिया में उप स्वास्थ्य केंद्र का पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह के द्वारा मंगलवार को शिलान्यास किया गया। यह उप स्वास्थ्य केंद्र लगभग ₹ 60 लाख रुपए की लागत से बनाया जाएगा। सबसे बड़ी बात यह है कि इस उपस्वास्थ्य केंद्र से कल्याणपुर, डुमरी, जेवरी एवं मसौढा पंचायत के लोगों को काफी लाभ मिलेगा। दुर्गावती ककरैत पथ पर होने के कारण सड़क दुर्घटना होने पर भी घायलों को इस उपस्वास्थ्य केंद्र से तत्काल इलाज मिल पाएगी। वही इस संबंध में पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने बताया कि बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव की यह सोच है कि प्रत्येक पंचायत में उप स्वास्थ्य केंद्र बना दिए जाएं ताकि बड़े अस्पतालों पर काफी भीड़ की वजह से जो दबाव पड़ रहा है उसे कम किया जा सके और लोगों का समुचित इलाज मिल सके। उन्होंने बताया कि ₹ 60लाख रुपए की लागत से यह उपस्वास्थ्य केंद्र बनाया जा रहा है जिससे 4 पंचायत के लोगों को लाभ मिलेगा। उप स्वास्थ्य केंद्र डुमरी पंचायत के बिछिया में दुर्गावती ककरैत पथ पर बनाया जा रहा है जिससे सड़क दुर्घटना में घायलों को तत्काल प्राथमिक इलाज मिल पाएगा। इस संबंध में डुमरी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अविनाश सिंह पिंकू के द्वारा अपने पंचायत में उप स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास किए जाने पर बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव एवं पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह का तहे दिल से धन्यवाद देते हुए कहा कि तेजस्वी यादव द्वारा स्वास्थ्य के लिए जो पहल किया जा रहा है वह सराहनीय है इस उप स्वास्थ्य केंद्र के बन जाने से डुमरी पंचायत सहित अन्य पंचायतों के लोगों को भी काफी लाभ मिलेगा। सड़क दुर्घटना में घायल मरीजों को यहां से कम से कम 10 किलोमीटर की दूरी पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गावती ले जाना पड़ता था जिससे तत्काल इलाज के अभाव में कई मरीज रास्ते में ही दम तोड़ देते है। उप स्वास्थ्य केंद्र के बन जाने से सड़क दुर्घटना के घायलों को तत्काल इलाज मिल पाएगी। इस मौके पर सावठ पंचायत के मुखिया सुरेंद्र बहादुर सिंह, पंकज दुबे, राजद के प्रखंड अध्यक्ष तौहीद खान, बाबर खान, पूर्व जिला परिषद सदस्य दुर्गावती भाग 1 आनंद कुमार सिंह, डुमरी पंचायत के पूर्व मुखिया करमुल्ला खान, बीसीडी जयप्रकाश राम, कल्याणपुर पंचायत के बीडीसी गुड्डू यादव, मनोज राजभर सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.