फतेहपुर । फतेहपुर में जहानाबाद कस्बे के पास रविवार शाम कोल्ड स्टोरेज से अमोनिया गैस के रिसाव से अफरातफरी मच गई। तेज रिसाव के साथ कुछ देर में कोल्ड स्टोरेज का ऊपर का हिस्सा ढह गया। घटना के समय 50 से ज्यादा मजदूर कोल्ड स्टोरेज में मौजूद थे। भगदड़ में पता नहीं चल पाया कि कौन निकल पाया और कौन फंसा है। फतेहपुर के एसपी ने कहा कि फिलहाल घटनास्थल पर कोई रिसाव नहीं हो रहा है और 42 मजदूरों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो किलोमीटर के इलाके में घेराबंदी कर ली। यातायात रोक कर पास के दो गांव खाली करा लिए गए। देर रात करीब 12.30 बजे गैस का रिसाव बंद होने पर अंदर फंसे 10-12 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। गैस रिसाव की जानकारी के बाद प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के साथ कई थानों का पुलिस बल, दमकल की कई गाड़ियां, आधा दर्जन से अधिक एंबुलेंस गांव के नजदीक तक पहुंचीं लेकिन कोई भी मौके तक नहीं पहुंच पाया। अमोनिया के तेज रिसाव के चलते कई घंटे तक कोई राहत कार्य नहीं शुरू हो पाया था।
जब गैस का असर कुछ कम हुआ उसके बाद प्रशासन राहत कार्य शुरू कर पाया था। गौरतलब है कि पिछले माह ही कानपुर के शिवराजपुर में कोल्ड स्टोरेज से अमोनिया रिसने के बाद बिल्डिंग ढह गई थी जिसमें नौ लोग मारे गए थे।
News Source : http://www.jagran.com