ब्यूरो संजीव शर्मा
इटावा पुसिल द्वारा 01 अन्तर्जनपदीय वाहन चोर व चोरी के वाहन खरीदने वाले 01 वाहन मिस्त्री को किया गया गिरफ्तार।
कब्जे से चोरी की हुई 02 मोटरसाइकिल, 01 बोलेरो पिकअप व अवैध असलहा बरामद ।
इटावा अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर व पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटाव के पर्यवेक्षण में थाना भरथना पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही ।
प्रार्थी/वादी आदित्य कुमार पुत्र ब्रजेश कुमार निवासी मोढी थाना भरथना इटावा द्वारा दिनांक 17.06.2023 की रात्रि को अज्ञात चोर द्वारा ग्राम मोढ़ी स्थित उनके मकान के बाहर से उनकी अपाचे मोटरसाइकिल चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में थाना भरथना पुलिस को सूचना दी, जिसके सम्बन्ध में थाना भरथना पर मु0अ0सं0 184/2023 धारा 379 भादवि बढोत्तरी धारा 411, 414 भादवि पंजीकृत किया गया था । अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार के निर्देशानुसार चलाए जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 21.06.2023 को थाना भरथना पुलिस टीम द्वारा बकेवर रोड पागल बम्बा पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग की जा रही थी इसी दौरान आपराधिक अभिसूचना प्राप्त हुई कि 02 वाहन चोर, चोरी की मोटरसाइकिल लेकर उसे बेचने की फिराक में भरथना की ओर आ रहे हैं सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा बकेवर की ओर से 01 स्प्लैंडर स्मोटरसाइकिल सवार 02 व्यक्तियों को रुकने का इशारा करने पर मोटरसाइकिल सवार द्वारा मोटरसाइकिल को पीछे मोड़कर भागने का प्रयास किया तो पुलिस टीम द्वारा पीछा कर मौके से 01 व्यक्ति को शाम 19:50 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया तथा 01 व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग गया । तलाशी लेने पर व्यक्ति के कब्जे से 01 मोटरसाइकिल, 01 अवैध तमंचा 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किये गये।
पुलिस की पूछताछ करने पर बरामद मोटरसाइकिल के संबध में पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया कि यह मोटरसाइकिल उसने अपने साथी के साथ मिलकर गाजियाबाद दिल्ली बार्डर से चोरी की थी कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उसने अपने साथी के साथ मिलकर दिनांक 15/16.06.2023 की रात्रि में एक बुलेरो पिकअप ग्राम कुन्दनपुर थाना रनिया, कानपुर देहात के पास से चोरी की थी एवं दिनांक 17.06.2023 को ग्राम मोढी थाना भरथना से 01 अपाचे मोटरसाइकिल चोरी की थी जिसे हमने मोटर साइकिल मिस्त्री अजय कुमार को 7000/- रु0 में बेच दी थी ।गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस टीम 01 बोलेरो पिकअप को मो0 राजागंज थाना भरथना से बरामद किया गया एवं नगला विरोधी थाना भरथना से 01 मोटरसाइकिल मिस्त्री को गिरफ्तार करते हुए कब्जे से चोरी की हुई 01 अपाचे मोटरसाइकिल बरामद कि गयी ।गिरफ्तार अभियुक्त के नाम
1. मनोज कुमार पुत्र मिथलेश निवासी नगला राजा थाना भरथना इटावा उम्र 30 वर्ष
2. अजय कुमार पुत्र जयकृष्ण निवासी विरोधी थाना भरथना इटावा उम्र 42 वर्ष वांछित अभियुक्त का नाम
1. अतुल यादव पुत्र हरिप्रकाश निवासी नगला नगरू थाना भरथना इटावा।
पुलिस टीम में निरीक्षक भूपेंद्र राठी प्रभारी थाना भरथना , उ0नि0 मुनीश्वर सिंह, उ0नि0 मोहनवीर सिंह, हे0का0 धर्मेन्द्र कुमार, का0 कामेंद्र, का0 शिवकुमार , का0 विकाश कुमार