बिजली कटौती के विरोध में आप ने किया प्रदर्शन – सीएम को ज्ञापन भेजकर मांगों को पूरा किए जाने की उठाई आवाज

फतेहपुर। प्रदेश सहित जिले में हो रही अघोषित बिजली कटौती के विरोध में गुरूवार को आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर बैनर पोस्टर लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया तत्पश्चात मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपकर सभी मांगों को पूरा किए जाने की आवाज उठाई।
आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार मौर्य एडवोकेट की अगुवाई मंे पदाधिकारी व कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां अघोषित विद्युत कटौती के विरोध में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। सीएम को भेजे गये ज्ञापन में कहा गया कि प्रदेश में बिजली की अघोषित कटौती हो रही है। जनता बिजली कटौती से त्राहिमाम कर रही है। पूरे प्रदेश में गर्मी के बीच लोग बिजली संकट झेल रहे हैं। जिसकी वजह से बीमारियों ने पैर पसार लिए हैं और लोग अस्पतालों की दौड़ लगा रहे हैं। गर्मी के कारण कई मौते भी हो चुकी हैं। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली की केजरीवाल सरकार बिना कटौती के चौबीस घंटे बिजली दिल्ली की जनता को उपलब्ध करा रही है। उत्तर प्रदेश की जनता योगी सरकार से जानना चाहती है कि जब दिल्ली की जनता को मुफ्त और बिना कटौती के बिजली उपलब्ध हो सकती है तो उत्तर प्रदेश में क्यों नहीं। भाजपा ने चुनाव के दौरान उत्तर प्रदेश में चौबीस घंटे बिजली देने का वादा किया था आखिर यह वादा जुमला क्यों हो गया जनता जानना चाहती है। आज उत्तर प्रदेश में 27000 मेगावाट बिजली की जरूरत है और मात्र चार हजार मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है। वर्तमान में एक लाख कर्मचारियों की जरूरत है लेकिन मात्र चौंतीस हजार कर्मचारी विभाग में कार्यरत हैं। इसलिए मांग किया कि प्रदेश में निर्बाध बिजली आपूर्ति कराई जाये, गर्मी के कारण जो मौते हुई हैं उन मृतक परिवारों को मुआवजा दिया जाये, विभाग के रिक्त पदों पर जल्द से जल्द भर्ती की जाये। इस मौके पर अजय कुमार, सतेंद्र पटेल, देवेंद्र सिंह, राज किशोर विश्वकर्मा, मो. इमरान, अमित कुमार सिंह, अमित कुमार मौर्य, मनोज पाल, चंद्र किशोर पटेल, प्रीती देवी, महेश, विजयकांत यादव, श्रीराम पटेल एडवोकेट, असलम खान, मो. शाहजहां, सुशील कुमार, शेर आलम, बशीर अहमद, अगम सिंह, नीरज पाल, रवि कश्यप आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.