यादव महासभा का लखनऊ में 25 को होगा शताब्दी समारोह – घर-घर जाकर समाज के लोगों से समारोह में भाग लेने की हो रही अपील
फतेहपुर। अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के आगामी 25 जून रविवार को प्रदेश की राजधानी लखनऊ में होने वाले शताब्दी समारोह को सफल बनाये जाने के लिए स्थानीय स्तर पर महासभा के पदाधिकारी जी-जान से जुटे हुए हैं। घर-घर पहुंचकर समाज के लोगों से समारोह में भाग लेने की अपील की जा रही है।
शताब्दी समारोह को सफल बनाये जाने के लिए गुरूवार को अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष जगनायक सिंह यादव व जिलाध्यक्ष चौधरी राजेश यादव ने विचार-विमर्श किया। प्रदेश उपाध्यक्ष ने बताया कि महासभा की स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में लखनऊ चारबाग के समीप स्थित रवींद्रालय भवन में शताब्दी समारोह का आयोजन किया जा रहा है। समारोह में प्रदेश के सभी जनपदों से समाज के लोग सहभागिता निभायेंगे। उन्होने जिले के लोगों का आहवान किया कि अधिक से अधिक संख्या में लखनऊ पहुंचकर शताब्दी समारोह को सफल बनायें। उन्होने जिलाध्यक्ष को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये। महासभा के जिलाध्यक्ष चौधरी राजेश यादव ने बताया कि समारोह को सफल बनाने के लिए उनकी टीम जी-जान से जुटी हुई है। घर-घर पहुंचकर समाज के लोगों को जागरूक करके शताब्दी समारोह में लखनऊ चलने की अपील की जा रही है। उन्होने कहा कि उनकी अगुवाई में समाज के लोग बसों के जरिये 25 जून को ही प्रातःकाल लखनऊ के लिए रवाना होंगे। जो भी व्यक्ति शताब्दी समारोह में जाने का इच्छुक हो तो वह महासभा के पदाधिकारियों से संपर्क कर सकता है।