रोहित सेठ
वाराणसी : नगर निगम गृहकर में 10% की छूट जनहित में करने की मांग की गई।
महानगर कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष फसाहत हुसैन बाबू, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव हसन मेहंदी कब्बन ने एक संयुक्त विज्ञप्ति में कहा कि नगर निगम अधिनियम के अंतर्गत प्रत्येक वर्ष अप्रैल मई और जून के वर्तमान बिल में 10% गृहकर में छूट का प्राविधान है,लेकिन अभी तक जनता को छूट का लाभ नहीं मिल सका है । उक्त नेताओं ने वाराणसी महापौर महोदय से जनहित में जल्द से जल्द 10% गृहकर छूट की मांग की है।
ताकि जनता को उसका लाभ मिल सके , ज्ञात हो कि पूर्व में भी कांग्रेस पार्षद दल के नेता ने गृहकर छूट की मांग की थी लेकिन अभी तक इस मांग को गंभीरता से नहीं लिया गया जिससे इसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है। उक्त नेताओं ने कहा कि महापौर महोदय वाराणसी की जनता द्वारा चुने गये है और वो अब भारतीय जनता पार्टी के नहीं बल्कि पूरे बनारस के आवाम के महापौर है काशी के प्रथम नागरिक होने के नाते उन्हें अविलंब जनहित के मुद्दे का विशेष ध्यान देना चाहिए और महापौर महोदय इस जटिल समस्या पर विचार कर गृहकर में छूट का आदेश जारी करने करें ताकि वाराणसी कीजनता को राहत मिले।