अमरनाथ यात्रियों के लिए चन्दनबाड़ी में चलेगा काशी का 23वां विशाल भंडारा,कैंप में 300 यात्रियों के ठहरने का इंतजाम, यात्री बनारसी कचौड़ी, जलेबी सगठंडाई व पान का उठाएंगे लुफ्त

रोहित सेठ

 

 

 

 

 

वाराणसी। श्री बाबा काशी विश्वनाथ सेवा समिति के बैनर तले जम्मू में अमरनाथ यात्रियों के लिए काशी का 23 वां विशाल भंडारा १ जुलाई से श्रावण मास तक आधार शिविर चंदनवाड़ी में चलेगा। उक्त जानकारी समिति के अध्यक्ष दिलीप सिंह बंटी ने दी है। चौक स्थित अपने कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि 26 जून सेवादारों का जत्था जम्मू कश्मीर रवाना हो रहा है जो पूरे सावन माह करीब ४० दिनों तक में नवाड़ी मैं कैम्प लगाकर धद्धालु यात्रियों की अनवरत सेवा करेगा। पहला जत्था मौके पर पहुंचा प्प लगाने का काम भी शुरू कर दिया है। बताया कि अनुमान है इस बार चन्दन थाड़ी कश्मीर हल से तीन गुनी ज्यादा यात्री जायेंगे। बनारस के बहुत से लोगों को यात्रा परमिट की समस्या आ रही है। व तय डेट पर यात्रा परमिट भी नहीं मिल रहा है। फिर भी हमारी संस्था उन यात्रियों की समस्याओं का निवारण करने की कोशिश कर रही है।

दिलीप सिंह बंटी व विवेक श्रीवास्तव के नेतृत्व में 26 जून को रवाना होगा जत्था, लक्सा से निकालेगी बाइक रैली जो गदौलिया, बांसफाटक, चौक, मैदागिन लहुराबीर होते हुये वाराणसी कैंट स्टेशन पहुंचेगी

उक्त भंडारे में बनारसी ठंडाई, पूड़ी, जलेबी, दाल, चावल, पावभाजी, इडली, दोसा, दूध के अलावा यात्रियों की सुविधा के लिए कम्बल, जूता, मोजा, मास्क, टोपी, स्वेटर, शाल उपलब्ध दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। सबकी पुलिस वेरिफिकेशन करवानी पड़ी मेडिकल करवानी पड़ी। जिसमे लगभग २ महीने का समय लग गया। बताया कि चन्दनबाड़ी पड़ाव ने 36 किमी की यात्रा अमरनाथ गुफा के लिए शेष बचती है। 17 जून को हमारा पहला जत्था 10 विदारों का चलाया है जो टेंट लगाने में लगा है।

दूसरा जत्था  25 जून को सुबह मेरे नेतृत्व में विदेश श्रीवास्तव के साथ 10 मेदारों का दूसरा स्टेशन से पंजाब मेल जलियांवाला एक्सप्रेस से सुबह 9 बजे जाये इसके पूर्व 26 को सुबह 7:00 बजे एक के रूप में 200 बाइक का काफिला सुबह मेरे निवास स्थान अक्सा (कौड़िया हॉस्पिटल के सामने होटल जनलोड में पाना से सुबह 7 बजे निकलेगा। हम सभी पंजाब अमृतसर पहुंचकर वहां से ट्रकों में खाने पीने का सामान लोड कर 27 तारीख की रात्रि पंदन बाड़ी प्रस्थान करेंगे। उसी दिन तीसरा जत्था जिसमें मनीषा, संतोष जायसवाल प्रवीण साहनी, अचिलेश यादव, विनोद गुर मंजीत सिंह, अमरजीत सिंह, विष गुल कुलदीप सिंह सिंह कुमार आदि 60 सेवदारों का दल रवाना होगा, जिसमें हलवाई अजीत सिंह के साथ, इलेक्ट्रिशीयन, पान डाईलों के साथ 12 क निकलेगा जो जम्मू होते चन्दनवाड़ी 27 की रानि पहुंचेगा

चौथा जत्था २० जुलाई को राजकोट गुजरात के प्रभारी जीतेन्द्र भाई टानिया, दिनेश नानी भाई जिन् के साथ गुजराती भोजन का सामान लेकर भंडारे में पहुंचे

संस्था ने आग्रह किया कि रैली वाले दिन सुबह 7:00 सभी शिव भक्त अपनी हाजिरी लगाकर अपना आशीर्वाद देकर सेवदारों को विदा कर उनका मनोबल बढ़ाये, इस कार्यक्रम में निक्रांकित लोग व विशेष कर रहे है।

श्री के० जी० पोद्दार जी श्री शांति लाल जैन जी बिल्लू भैया रुपेश चौरानिया जी(सैफरोन होटल) मैलेश गुप्ता जी

दिलीप गुप्ता जी (गुड्डू भैया) सोमनाथ मौर्या काशी सराफा मण्डल

जौनपुर सराफा मण्डल रसड़ा सराफा मंडल राजकोट सराफा मण्डल

) अतुल्य काशी संस्था (ब्लड डोनर ग्रुप) सप्तसागर दवा मंडी मिठाई व्यवस्था नन्दनी परिवार संतोष जी

पान व्यवस्था ( दादा ) एवंम मिंटू कुमार सिंह ने सहयोग किया

Leave A Reply

Your email address will not be published.