नगर पालिका की प्रथम बोर्ड बैठक में वरिष्ठ भाजपा नेता एवं वरिष्ठ सभासद शरद बाजपेयी ने रखे नगर के विकास के प्रस्ताव
ब्यूरो संजीव शर्मा
इटावा नगर पालिका परिषद में आयोजित हुई प्रथम बोर्ड बैठक
न्यूज़ वाणी इटावा, नगर पालिका परिषद की प्रथम बोर्ड बैठक नगर पालिका इटावा में आहुत की गई बोर्ड बैठक में सदर विधायक सरिता भदौरिया, अध्यक्ष ज्योति गुप्ता, अधिशासी अधिकारी विनय मणि त्रिपाठी शामिल हुए। जाने माने समाज सेवी वरिष्ठ सभासद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने इटावा के विकास के लिए अपने महत्वपूर्ण प्रस्ताव रखें जिसमें उन्होंने काली वाहन मंदिर के सौंदर्यीकरण, खराब पड़े फव्वारे को चालू कराने टूटी रेलिंग बनवाने अन्य दो तीन नए फब्बारे लगाने साथ ही बीच में माता रानी की मूर्ति लगाने, व लाइटों की समुचित व्यवस्था का प्रस्ताव रखा, शरद बाजपेयी ने अपने दूसरे प्रस्ताव में कहा कि मेरे द्वारा 2012 में पास कराए गए विद्युत शवदाह गृह का श्मशान घाट पर निर्माण कराया जाए एवं श्मशान घाट पर बने अंत्येष्टि स्थलों का फायर ब्रिक्स के साथ निर्माण कराकर प्लेटफार्म तैयार कराया जाए, उन्होंने अपने तीसरे प्रस्ताव में कहा कि इटावा की मेन रोड के सभी खंभों पर तिरंगा लाइटें लगवाई जाए और लाइटिंग वाले खजूर इत्यादि के पेड़ लगाए जाएं जिससे नगर की सुंदरता बढ़े, शरद बाजपेयी ने चौथे प्रस्ताव में कहा कि नगरपालिका की जमीनों को कब्जा मुक्त कराया जाए, उन्होंने अपने पांचवे प्रस्ताव में कहा कि इस भीषण गर्मी के समय में पानी की विकराल समस्या हो जाती है तो मिनी ट्यूबवेल व समर लगवाए जाएं एवं ट्यूबेल ऊपर बिजली ना आने की दशा में जनरेटर लगाए जाएं जिससे पानी टंकी भर सके और जनता को कोई असुविधा ना हो और सुगमता से पानी मिल सके, उन्होंने अपने छठवें प्रस्ताव में कहा की नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों को अच्छे उपकरणों को उपलब्ध कराया जाए और उन्हें अच्छी वर्दी भी मुहैया कराई जाए, शरद बाजपेयी ने सातवें प्रस्ताव में कहा कि नगरपालिका में खाली पड़ी जमीन पर एक बड़े हॉल का निर्माण किया जाए व लाइनपार सुंदरपुर इत्यादि स्थानों पर जहां जल भराव होता है वहां तत्काल प्रभाव से नाले का निर्माण कराया जाए, शरद बाजपेयी ने 8वें प्रस्ताव में कहा कि हमारे पिछले कार्यकाल में खरीदे गए वाटर कूलर को सभासदों को दिया जाए जिससे वह अपने वार्ड में वाटर कूलर लगवा सकें और नगर में जहां भी जरूरत हो हर जरूरत वाले स्थानों पर वाटर कूलर लगाए जाएं, शरद बाजपेयी ने अपने 9वें प्रस्ताव में कहा कि पूरे नगर में आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण हेतु एवं सुरक्षा की दृष्टि से पूरे नगर में एवं मुख्य चौराहों पर अच्छी क्वालिटी के कैमरे लगवाए जाएं व पक्का तालाब जहां पर दंगल लगता है वह महिलाओं के लिए स्नान ग्रह व बैठने के लिए कुर्सियों की व्यवस्था के साथ-साथ पानी की व्यवस्था की जाए व पक्के तालाब का सौंदर्यीकरण कराया जाए, शरद बाजपेयी ने अपने 10 वें प्रस्ताव में कहा कि नगरपालिका कर्मचारियों के रविवार अवकाश की तनख्वाह नहीं कटनी चाहिए मैं इसके पक्ष में नहीं हूं, शरद बाजपेयी ने कहा कि वार्ड में बिना सभासद के निर्देशन में कोई काम ना हो जो भी काम हो उस वार्ड के सभासद महोदय के निर्देशन में ही होना चाहिए, अंतिम प्रस्ताव में उन्होंने बोर्ड से मांग की कि मैंने जो 3 साल पहले महापुरुषों की मूर्ति लगवाने का प्रस्ताव पास कराया था वह मूर्तियां क्रमशः लगवाईं जाए जिसमें डीएम चौराहा पर भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी की मूर्ति, एसएसपी चौराहा पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की, बलराम सिंह चौराहे पर सुभाष चंद्र बोस जी की, नौरंगाबाद चौकी के पास भगत सिंह जी की, तकिया चौराहा पर चंद्रशेखर आजाद जी की, ईदगाह चौराहा पर महावीर स्वामी जी की प्रतिमा के साथ-साथ अहिंसा चक्र लगाया जाए, टिक्सी मंदिर पर महारानी लक्ष्मी बाई व सभी महापुरुष जैसे महाराणा प्रताप जी छत्रपति शिवाजी जी, अवंती बाई जी, महात्मा ज्योतिबा फुले जी, सभी की मूर्तियां लगवाई जाएं व सभी चौराहों का सौंदर्यीकरण कराया जाए मूर्तियों के साथ-साथ उन पर भव्य रंगीन लाइटें और फब्बारे भी लगाए जाएं।बैठक में शामिल सदर विधायक सरिता भदौरिया, अध्यक्ष ज्योति गुप्ता, ई.ओ. विनय मणि त्रिपाठी, सभासद शरद बाजपेयी वह अन्य लोग मौके पर मौजूद रहे