रेडक्रास सोसाइटी के चेयरमैन बने डा. अनुराग – चुनाव में 106 मत पाकर डा. अनुराग की कार्यकारिणी विजयी – ढोल-ताशे के बीच माला पहनाकर किया स्वागत

फतेहपुर। विकास भवन के सभागार में रेडक्रास सोसाइटी आफ इंडिया की प्रबंध कार्यकारिणी का चुनाव हुआ। जिसमें डा. अनुराग श्रीवास्तव व डा. बीपी पांडेय की कार्यकारिणी शामिल हुई। चुनाव में 106 मत पाकर डा. अनुराग की कार्यकारिणी विजयी घोषित हुई। डा. अनुराग चेयरमैन निर्वाचित हुए तत्पश्चात समर्थकों ने ढोल-ताशे के बीच माला पहनाकर स्वागत किया गया।
रेडक्रास सोसाइटी की प्रबंध कार्यकारिणी का चुनाव विकास भवन सभागार में चुनाव अधिकारी अपर उपजिलाधिकारी मनीष कुमार, पर्यवेक्षक अंगद सिंह, शफीक जमा खान की उपस्थिति में हुआ। चुनाव में डॉ अनुराग श्रीवास्तव व डॉ बीपी पांडेय के सदस्यों के बीच हुआ। जिसमें कुल 165 मत आजीवन सदस्यों ने दिए। जिसमें एक मत अवैध घोषित हुआ। 164 मतों में 106 मत डॉ अनुराग व उनकी कार्यकारिणी के सदस्यों को प्राप्त हुए। वहीं बीपी पांडेय के सदस्यों को 58 मत मिले। डॉ अनुराग व उनकी कार्यकारिणी के सदस्यों को विजयी घोषित किया गया। जिसमे डॉ अनुराग को चेयरमैन, डॉ रजिया सुल्ताना को वायस चेयरमैन, पंकज कुमार अवस्थी को कोषाध्यक्ष, अजीत पटेल को सचिव व सदस्य पद पर स्मिता सिंह, मोहन ज्योति, दिलीप कुमार श्रीवास्तव, डॉ विवेक श्रीवास्तव, संजय सिन्हा, गुरमीत सिंह को बनाया गया। इस अवसर पर नोडल अधिकारी डॉ निशात सैयद शहाबुद्दीन व कर्मचारी राशिद हुसैन, गोरेलाल, सुरेंद्र, विष्णु श्रीवास्तव, अनुज सहित सभी आजीवन सदस्य उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.