विभिन्न समस्याओं को लेकर भाकियू करेगी पंचायतें – तत्काल प्रभाव से युवा कमेटी भंग, वरिष्ठ उपाध्यक्ष देखेंगे कार्यभार

फतेहपुर। भारतीय किसान यूनियन की मासिक बैठक नहर कालोनी प्रांगण में आयोजित हुई। जिसमें कई समस्याओं पर चर्चा करते हुए अलग-अलग तिथियों में पंचायतें करने का निर्णय लिया गया। उधर तत्काल प्रभाव से युवा कमेटी को भंग करते हुए वरिष्ठ उपाध्यक्ष को कार्यभार सौंपा गया।
बैठक की अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष रामेंद्र सिंह ने की। उन्होने युवा कमेटी को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया और नई कमेटी के चयन तक वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद सिंह उर्फ पप्पू सिंह के हाथ कार्यभार सौंप दिया। बैठक में निर्णय लिया गया कि 26 जून को कल्यानपुर में नेशनल हाईवे रोड क्रासिंग पर ओवर ब्रिज बनाने की मांग को लेकर कंसपुर रेलवे स्टेशन पर महापंचायत की जायेगी। खजुहा ब्लाक में रिंद नदी पर शासन द्वारा गलत ढंग से रणमस्तपुर नरैचा गांव में पुल बनवाने के विरोध में ललौली थाने के खुर्मानगर चौराहे में पंचायत करके मांग की जायेगी कि पुल का निर्माण कुन्हू डेरा से रामपुर के बीच किया जाये। ग्राम सखियांव, अचिंतपुर पिटाई, सरांय मोहन सलेमपुर में आवारा पशुओं का आतंक व्याप्त है। इस समस्या को लेकर हसवा विकास खंड में तीन जुलाई से अनिश्चितकालीन धरना दिया जायेगा। हसवा ग्राम सभा व मीसा ग्राम सभा में पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ न देकर अपात्रों को आवास दिये जा रहे हैं। इसकी जांच कराकर उचित कानूनी कार्रवाई की जाये। बैठक में कहा गया कि जनपद की विद्युत समस्या का समाधान यदि शीघ्र न हुआ तो 26 जून को रेलगाड़ी के आवागमन को ठप्प किया जायेगा। बैठक के अंत में प्रदेश उपाध्यक्ष ने अखिलेश सिंह को तहसील खागा का प्रभारी नियुक्त किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.