नोडल अधिकारी ने चौदह गौशालाओं का किया निरीक्षण – गौशालाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए दिये निर्देश

फतेहपुर। जनपद के गौ आश्रय स्थलों पर संरक्षित गोवंशों की समुचित व्यवस्था एवं देखरेख की वास्तविक स्थिति हेतु भौतिक सत्यापन तथा निरीक्षण करने के लिए भ्रमण पर आये नामित नोडल अधिकारी डा. डीके पाण्डेय ने तीन दिनों में जनपद की कुल 14 गौशालाओं सलेमाबाद, रारा चांदपुर, मंसूरमोधनपुर, कान्हा गौशाला, शिवराजपुर, कांजी हाउस कल्याणपुर, बनियनखेड़ा, मंगलपुर टकौली, रामपुर थरियांव, संवत, मझटेनी, रोशनपुर टेकारी, विक्रमपुर एवं सुल्तानपुर घोष का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान संबंधित पशु चिकित्साधिकारी, खंड विकास अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी उपस्थित रहे। नोडल अधिकारी ने गौशालाओं को स्वावलम्बी बनाने हेतु गोबर के लट्ठे, बायोगैस, गोनायल, मछली पालन करने हेतु निर्देशित किया। आगामी वर्षा ऋतु को देखते हुए जलभराव, कीचड़ की स्थित उत्पन्न न हो इसके लिए पहले से ही उचित प्रबन्धन हेतु निर्देशित किया। साथ ही सभी गौशाला में साफ-सफाई हेतु कड़ाई से निर्देश दिए। संबंधित पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि नियमित स्वास्थ्य परीक्षण करें। इसके अतिरिक्त सभी बीडीओ तथा पशु चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया कि सहभागिता योजनान्तर्गत गोवंशों को सुपुर्द करते हुए लक्ष्य की पूर्ति करना सुनिश्चित करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.