अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल ने मनाया स्थापना दिवस – हिंदुओं को सुरक्षित व स्वस्थ रहते हुए सेवारत रहने का दिलाया संकल्प

फतेहपुर। शहर के कलक्टरगंज स्थित एक लाज में शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल ने स्थापना दिवस मनाया। तत्पश्चात उपस्थित कार्यकर्ताओं को लक्ष्य के बारे में बताते हुए हिंदुओं को सुरक्षित व स्वस्थ रहते हुए सेवारत रहने का संकल्प भी दिलाया।
स्थापना दिवस का शुभारंभ हनुमान जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कार्याध्यक्ष (अहिप) जय प्रकाश ने की। संचालन का उत्तरदायित्व जिला महामंत्री अन्नू पाल ने संभाला। मुख्य अतिथि के रूप में प्रांत उपाध्यक्ष श्याम मोहन तिवारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर पांच साल बेमिसाल, पांच वर्ष हिंदू उत्कर्ष के उद्घोष के साथ जिलाध्यक्ष विक्रम सिंह ने कार्यकर्ताओं को पांच वर्षों में संगठन के द्वारा किए गए कार्यों एवं उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। प्रांत उपाध्यक्ष श्याम मोहन तिवारी ने आगामी लक्ष्यों जैसे एक वर्ष में एक लाख कार्यकर्ताओं का निर्माण, ग्रामीणांचलों में संस्कार शालाओं का आयोजन, प्रशिक्षण शिविर, महिलाओं एवं युवतियों को आत्मरक्षा एवं स्वावलंबन को ध्यान में रखते हुए निःशुल्क आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर, कोई हिंदू भूखा न रहे इस आशय से निःशुल्क अन्नक्षेत्र का आयोजन एवं कोई हिंदू बिना चिकित्सा न रहे इस आशय से फ्री मेडिकल कैंपों का आयोजन आदि के माध्यम से हिंदुओं को सुरक्षित एवं स्वस्थ रखते हुए सेवारत रहने का संकल्प कार्यकर्ताओं को दिलाया। इस अवसर पर अमित गुप्ता, राजेश सिंह, जितेंद्र गुप्ता, सुमित मौर्य, उदय प्रताप, राजभान, धीरज सिंह, सुधांशु शुक्ला, शुभम सिंह, ओम प्रकाश, सुजीत, विवेक, गुड़िया सिंह ओजस्विनी परिषद, विशाखा कुशवाह, मौर्य हार्डी, अमित कुमार मौर्य, महंत वीरेंद्र गिरी, आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.