चिल्ला।चिल्ला थाना क्षेत्र के चकला गांव के राजू की 32 वर्षीय पत्नी गौरा ने फांसी लगाकर जान दे दिया।जानकारी पाकर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया है।थाना क्षेत्र के चकला गांव का राजू सूरत में अपने परिवार के साथ में रहकर मजदूरी करता था।जो शराब पीने का आदी था।रविवार को शराब पी कर आया तथा पत्नी को गाली गलौज करके मारपीट करने कही चला गया,रोज रोज की मारपीट से अजीज होकर मृतका घर के अंदर कमरे का दरवाजा बंद करके पंखे के हुक में अपनी साड़ी का फंदा बनाकर लटक गई।काफी देर बाद राजू जब आया जब तो दरवाजा खटखटाते हुए आवाज किया जब कोई आहट नही सुनाई दी तो उसने पड़ोसियों सहित परिवार के अन्य लोगों को बताया।मृतका के परिजनों तथा पड़ोसियों ने किसी तरह से दरवाजा तोड़कर देखा तो वह साड़ी से लटकी हुई थी।जिस पर पति ने तुंरत ही चिल्ला पुलिस को खबर दिया।खबर मिलने पर चिल्ला थाना के उपनिरीक्षक केशवराम अपने सहयोगियों के साथ में मौके पर पहुंचकर शव को फांसी के फंदे से उतार कर अपने कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।मृतका के दो लडकियां अंशिका 4 वर्ष तथा अनामिका 2 वर्ष है।वही मृतका के फुफेरे भाई धर्मवीर निषाद ने बताया कि मृतका अपने पति के साथ में लगभग एक माह पहले ननद जो कि चकला गांव में ही ब्याही हुई थी जिसने कोई जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दिया था,उसके अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए सुरत से आई हुई थी।मृतका के फुफेरे भाई धर्मवीर निषाद ने आरोप लगाया कि मृतका के पति राजू ने पीट पीट कर गौरा की हत्या करके कमरे के दरवाजे के कुंडी में लटका दिया था।उसने बताया कि 21 जून को सूरत जाना था लेकिन किसी वजह से नहीं जा पाई।मृतका का मायका पैलानी थाना क्षेत्र के सिंधनकला गांव के मजरा ह्रबंशपुरवा में है।चिल्ला थाना प्रभारी प्रभुनाथ सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लगता है फिर भी वास्तविक स्थिति का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही चलेगा।