रोहित सेठ
यूपी।गाजीपुर
रविवार को समाजवादी पार्टी के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व एमएलसी काशी नाथ यादव और पूर्व कैबिनेट मंत्री से उनके निवास जनपद गाजीपुर में आजमगढ़ के पूर्व बार काउंसिल अध्यक्ष व पूर्व समाजवादी पार्टी (पिछड़ा प्रकोष्ठ) एडवोकेट अनिल वर्मा ने पूर्व मंत्री से शिष्टाचार मुलाक़ात किया। अनिल वर्मा ने समाजवादी पार्टी को जनता से सीधे जोड़ने की बात कही। वहीं दूसरी तरफ एमएलसी ने समाजवादी पार्टी द्वारा प्रदेश में पार्टी के द्वारा किए गए विकास और विशेषकर कहार समाज आदि जातीयो के हक़ में पूर्व में किए गये कार्य के बारे में उल्लेख किया और १७ जातीयो को बीजेपी सरकार द्वारा अब तक अनुसूचित जाति में शामिल ना करने पर बीजेपी की मंशा पर सवाल भी उठाया और आरोप लगाया की बीजेपी सत्ता में आने के बाद अपने वादे से मुकर गई है। और मीडिया वार्ता के समय यह भी कहा की एडवोकेट अनिल वर्मा के द्वारा जिस तेज़ी से पार्टी में कार्य किया जा रहा है। पार्टी सब देख रही है। आने वाले दिनो में पार्टी आप को संगठन में महत्वपूर्ण जम्मेदारी देगी और पार्टी आगामी लोक सभा में ज़्यादा से ज़्यादा सिट जीतकर बीजेपी सरकार को हटाकर केंद्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।