फतेहपुर। अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस के मौके पर सोमवार को जन जागरण विकास समिति की ओर से शहर की मलिन बस्तियों में व्यापक रूप से जन जागरूकता अभियान एवं संस्था कार्यालय में नुक्कड़ नाटक व गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों को नशे से दूर रहकर अपने जीवन को सार्थक बनाने की अपील की गई।
जागरूकता अभियान संस्था प्रबंधक/संस्थापक विकास कुमार सिंह के नेतृत्व में चलाया गया। अभियान का शुभारंभ अस्ती वार्ड से हुआ। इसके बाद राधानगर, खंभापुर, गढ़ीवा एवं रेलवे स्टेशन के समीप दलित बस्तियों में जन जागरूकता अभियान चलाया। सदस्यों ने उपस्थित जनमानस को संबोधित करते हुए नशे की लत में पड़कर आज की युवा पीढ़ी अंधकार की ओर जा रही है। इसलिए खुद भी नशा छोड़ें और अपने बच्चों को भी नशे की लत से दूर करें। नशे से दूर रहने के लिए संकल्प लें और इसके प्रति दूसरों को भी जागरूक करें। अभियान के पश्चात कार्यालय में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। जिसमें कलाकारों ने नशे की प्रवृत्ति से दूर रहने के लिए उपस्थित लोगों को प्रेरित किया। गोष्ठी में भी वक्ताओं ने अपने-अपने विचार साझा किये। इस मौके पर संरक्षक डा. सुशील त्रिपाठी, चंदन सिंह चौहान, अमित सिंह, अरविंद कुमार, राधे मोहन पटेल, अंगद सिंह चंदेल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।