फतेहपुर। शहर के महर्षि रोड स्थित श्री फुटेसवार बाबा दुग्ध डेयरी प्लांट का सोमवार को दोपहर बारह बजे मुख्य स्टेट बैंक मुख्य प्रबंधक सेल्स शैलेंद्र कुमार ने फीता काटकर उदघाटन किया। साथ ही शाखा प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक के एलडीबी राजेश कुमार शुक्ल मौजूद रहे। डेयरी प्रबंधक ओम प्रकाश बाजपेई ने बताया कि दुग्ध प्लांट से सभी नगरवासियों को शुद्ध पनीर, देशी घी, खोया, क्रीम, दही एवं दूध मिलेगा। यहां पर शुद्धता का पूरा ख्याल रखा जायेगा। अन्य प्रोडक्ट की अपेक्षा यहां के प्रोडक्टर बेहतर मिलेंगे। उन्होने यह भी बताया कि शादी विवाह सहित अन्य कार्यक्रमों में दुग्ध डेयरी से दूध, खोया, क्रीम, पनीर, देशी घी आदि बुक कराने पर दस प्रतिशत की अतिरिक्त छूट भी दी जायेगी। इस मौके पर कमलेश शुक्ला, ओम प्रकाश शुक्ला, रामू शुक्ला, चुन्नू बाजपेई, कल्लू बाजपेई, देवी प्रसाद बाजपेई, सत्यम बाजपेई, सुभम बाजपेई, सुजल, शिवम, गौरव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।