यूनियन बैंक और फिनो बैंक मिलकर बीसी एजेंट्स द्वारा उत्तर प्रदेश में सरकारी योजनाओं के बारे में जागरुकता और बैंकिंग की उपलब्धता बढ़ाएंगे

रोहित सेठ

 

 

 

 

 

वाराणसी: यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (यूनियन बैंक) और फिनो पेमेंट्स बैंक (फिनो बैंक) ने मिलकर बैंकिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर को उत्तर प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में ज्यादा गहराई तक ले जाने की योजना बनाई है, ताकि यहाँ की आबादी तक बैंकिंग सेवाओं का लाभ पहुँचाया जा सके। देश में सबसे ज्यादा ग्रामीण आबादी उत्तर प्रदेश में निवास करती है। 2011 की जनगणना के अनुसार उत्तर प्रदेश की 19.98 करोड़ की आबादी में 78 प्रतिशत आबादी ग्रामीण इलाकों में रहती है।

एक बीसी एजेंट के पास ग्राहक नया यूनियन बैंक बचत खाता खोल सकते हैं, पैसा जमा कर सकते हैं, पैसा निकाल सकते हैं और पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। भविष्य में यूनियन बैंक के ग्राहकों को डेबिट कार्ड, ग्रीन पिन जनरेशन, चेक बुक निवेदन, डेबिट कार्ड की हॉटलिस्टिंग आदि सेवाएं अपने नज़दीक स्थित बीसी प्वाईंट पर प्राप्त हो सकेंगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.