प्रदूषित पानी के सेवन को ग्रामीण हो रहे मजबूर – डीएम को ज्ञापन देकर प्रदूषण फैला रही फैक्ट्रियों पर कार्रवाई की मांग
फतेहपुर। फैक्ट्रियों के प्रदूषित जल को सीधे बोर के जरिए जमीन के नीचे जल स्त्रोत डालने से गांव में प्रदूषित जल निकलने का आरोप लगाते हुए औद्योगिक क्षेत्र के ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर नारेबाजी व प्रदर्शन करते हुए स्वच्छ जल की उपलब्धता कराने व प्रदूषण फैला रही फैक्ट्रियों पर कार्यवाही करने की मांग की।
मंगलवार को मलवां उद्योग क्षेत्र के ग्राम गोधरौली के ग्रामीणों ने सपा नेता संतोष द्विवेदी की अगुवाई में कलेक्ट्रेट पहुंचकर जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन करते हुए प्रदूषण फैलाने वाली फैक्ट्रियों पर कार्रवाई करने की मांग किया। ग्रामीणों की काफी देर नारेबाजी व प्रदर्शन के बाद उप जिलाधिकारी ने ग्रामीणों की वार्ता कर उनसे शिकायती पत्र मांगा। जिस पर ग्रामीणों ने काफी बड़े क्षेत्र के पानी के संक्रमित होने की गंभीर समस्या को लेकर जिलाधिकारी से मिलकर उन्हें समस्या बताने का मांग रखी तत्पश्चात सपा नेता समेत पांच लोगों ने जिलाधिकारी से मिलकर ज्ञापन देते हुए बताया कि फैक्ट्रियों से निकलने वाले अपशिष्ट पदार्थों के चलते लोगों का जीना दूभर हो गया है। फैक्ट्रियों से निकलने वाला प्रदूषित जल वाटर ट्रीटमेंट के जरिए शुद्ध करने की जगह जमीन में बनाए गए बोर के जरिए वापस जल स्त्रोत में डाल दिया जाता है। प्रदूषित पानी वापस जमीन में जाने से क्षेत्र के आसपास रहने वाले लोगों के समर्सिबल व हैंडपंप आदि में प्रदूषित जल निकल रहा है जिसके चलते लोग गंभीर बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। साथ ही प्रदूषित जल से सिंचाई करने से फसलों को भी गंभीर नुकसान पहुंच रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदूषण के चलते गोधरौली सहित आसपास के भूगर्भ क्षेत्र का पानी प्रदूषित हो चुका है। ग्रामीणों की कृषि योग्य जमीनों की उर्वरता प्रभावित हो रही है गांव के आस-पास केमिकल युक्त कचरे को बरसात से हटाए जाने व प्रदूषण फैला रही पर कार्रवाई किए जाने की मांग किया। इस मौके पर पुत्तन मिश्रा, उर्मिला देवी मोहिनी देवी, पूजा, आरती अंजली, मंजू, प्रीति शुक्ला, अंकित, लोकेश, अजय शुक्ला आदि रहे।